Ajmer News – राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) की ओर से शुक्रवार से व्याख्याता भर्ती परीक्षा,2018 (Lecturer Recruitment Examination, 2018) संभागीय जिला मुख्यालयों पर शुरू की गई। परीक्षा 13 जनवरी तक चलेगी। ग्रुप ए की परीक्षा के पहले दिन आधे से भी कम अभ्यर्थी शामिल हुए है। पहले सत्र में 47.97 और दूसरे सत्र में 49.05 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। परीक्षा का सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र सुबह 9 से 10.30 बजे और हिन्दी की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक दो सत्रों में आयोजित की गई।
आयोग सचिव रेणु जयपाल ने बताया किसंभाग मुख्यालय पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। पहले सत्र में अजमेर में 48.78 प्रतिशत, भरतपुर 40.57, बीकानेर 51.77, जयपुर 50.09,जोधपुर 42.15, कोटा 41.79 और उदयपुर संभाग मुख्यालय पर 51.28 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए।
इसी प्रकार दूसरे सत्र की परीक्षा में अजमेर में 49.43 प्रतिशत, भरतपुर 40.53, बीकानेर 55.62, जयपुर 50.13,जोधपुर 44.57, कोटा 43.41 और उदयपुर संभाग मुख्यालय पर 51.70 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा को लेकर आयोग ने ठोस कदम उठाए। अभ्यर्थियों को जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया।
आयोग ने परीक्षा के लिए अजमेर में 53 सहित संभागीय मुख्यालय पर 580 परीक्षा केन्द्र बनाए है। शनिवार सुबह 9 से 12 बजे तक संस्कृत विषय और दूसरी पारी में दोपहर 2 से 5 बजे तक राजस्थानी विषय का पेपर होगा।