उनियारा /अशोक सैनी।राजर्षि राज पुलिस अधीक्षक जिला टोंक व भवानी सिंह राठौड अति. पुलिस अधीक्षक टोंक के आदेशानुसार शकील अहमद खान वृत्ताधिकारी वृत उनियारा के निर्देशानुसार सोप थाना क्षेत्र में वांछित अपराधियों के अभियान के दौरान एक स्थायी वारण्टी गिरफ्तार किया।
मय सोप थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि मय जाप्ता द्वारा कंजर बस्ती रोड सोप से आमदा स्थायी वारण्टी रामअवतार पुत्र बाबूलाल वर्मा जाति कंजर उम्र 37 साल निवासी कंजर बस्ती सोप (अम्बिका कालोनी) थाना सोप
जिला टोंक राजस्थान को न्यायालय जेएम कोर्ट प्रथम श्रेणी जिला ग्वालियर (M.P.) द्वारा जारी शुदा आमदा स्थायी वारण्ट शिवसिंह बनाम रामअवतार प्रकरण संख्या 226/19 धारा 138 एनआई एक्ट की पालना में गिरफ्तार किया गया ।