जयपुर/ यौवन की अंतिम दहलीज पर चल रहे एक पटवारी का दिल सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत कैंप के दौरान एसडीएम तथा महिला आर एस अधिकारी पर आ गया और पटवारी ने सोशल मीडिया पर ऐसी हरकतें कर डाली की सलाखों के पीछे पहुंचने के साथ ही नौकरी से भी सस्पेंड होना पड़ गया ।
घटना राजस्थान के जालोर जिले के रानीवाड़ा थाना क्षेत्र और तहसील के धाम सिंह गांव की है पुलिस सूत्रों के अनुसार धामसीन हल्का के पटवारी रमेश जाट(48) मूल रूप से चुरू जिले के रहने वाले हैं और धामसीन हल्का में पटवारी नियुक्त हैं वे रिटायर फौजी भी हैं ।
सरकार द्वारा 24 अप्रैल से शुरू किए गए महंगाई राज शिविर के तहत थी धामसीन में शिविर का उद्घाटन था उद्घाटन मैं क्षेत्र की महिला उपखंड अधिकारी बी आई थी और इस शिविर में पटवारी ने उद्घाटन के बाद महिला उपखंड अधिकारी के फोटो खींचकर उनके व्हाट्सएप पर बेचते हुए लिखा है कि मैम आप बहुत अच्छी हो मुझे आपसे प्यार हो गया है।
महिला उपखंड अधिकारी ने देर रात आए इस मैसेज को अनदेखा कर दिया की ट्रिक करके क्या होगा यह सोच कर वह सो गई दूसरे दिन फिर सवेरे रात वाले मैसेज का जवाब पटवारी ने मांगा इस पर उपखंड अधिकारी ने तहसीलदार को इसकी शिकायत कर पटवारी को पाबंद करने के लिए निर्देश दिए ।
तहसीलदार ने उपखंड अधिकारी से मिले दिशानिर्देशों और शिकायत के बाद पटवारी को बुलाकर समझाने का प्रयास किया तो उल्टा पटवारी रमेश जाट ने तहसीलदार को धमकाते हुए कहा कि आप मेरे अधिकारी हो ।
इसका मतलब आप मेरे प्यार के बीच में आएंगे और उसके बाद पटवारी लगातार व्हाट्सएप पर उपखंड अधिकारी को अश्लील मैसेज भेज तारा इससे हाथ और कर उपखंड अधिकारी ने कल पटवारी रमेश जाट के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया पुलिस ने उपखंड अधिकारी की रिपोर्ट पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 sc-st एक्ट और आईटी एक्ट की धारा लगाकर मामला दर्ज कर लिया तथा तत्काल कार्रवाई करते हुए।
आरोपी पटवारी रमेश जाट को गिरफ्तार कर लिया जिला कलेक्टर निशांत जैन इस मामले की शिकायत मिलने पर पटवारी रमेश जाट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।