भीलवाड़ा/ जिले मे आज सवेरे एक पटवारी ने तहसील कार्यालय में तहसीलदार के कमरे में फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली है ।
बताया जाता है कि पटवारी संदीप मीणा अभी हाल ही में हुए तबादलों की सूची में जयपुर से स्थानांतरण हो कर थोड़ा तहसील में पटवारी के पद पर पदस्थ हुआ था और आज उसने तहसील कार्यालय में तहसीलदार के कमरे में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली घटना की जानकारी तब मिली।
जब आज ऑफिस खुला और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जब साफ सफाई के लिए तहसीलदार के कमरे में गया तो फंदे पर लाश लटकी हुई देखकर घबरा गया और इसकी जानकारी उसने तत्काल तहसीलदार और अन्य स्टाफ को दी सूचना मिलते ही तहसीलदार तथा पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को फंदे से करवा कर उसके परिजनों को सूचित किया।
बताया जाता है कि पटवारी पिछले कुछ समय से मानसिक अवसाद में था खबर लिखे जाने तक विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिल पाई । पटवारी ने आत्महत्या क्यों की इस मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है।
पटवारी कल ही अपने गांव से हुरडा आया था । दिसंबर में हनुमानगढ़ से तबादला होकर हुडा तहसील में उसे पटवारी लगाया गया था मौके पर शराब की खाली बोतल और गिलास भी मिला है।