Jahazpur News (आज़ाद नेब) निकटवर्ती ग्राम पन्डेर में थाने के सामने ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड एवं इफको सामुदायिक सह भंडारण केंद्र में अवैध बजरी (Illegal gravel)से लॉक डाउन (Lock Down)के दौरान हो रहा निर्माण कार्य पर नायब तहसीलदार गोपाल जागिंड़ ने कार्रवाई की।
मौके पर कार्रवाई के के दौरान नायब तहसीलदार जांगीड़ ने बताया कि नए आदेशों तक बजरी को नए आदेशों तक ज़ब्त कर पन्डेर थानेदार एवं जीएसएस अध्यक्ष को पाबंद किया गया है की बजरी को खुर्दबुर्द नहीं किया जाए और ना ही निर्माण कार्य चालू किया जाए।
कार्रवाई के दौरान कॉन्स्टेबल सुशील कुमार जीएसएस अध्यक्ष अखिलेश तांबी व्यवस्थापक गोपाल तेली सहित अन्य लोग मौजूद थे।