देवली न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 

इसमें कई विवादों का आपसी राजीनामा से निस्तारण किया गया

dainik reporters

राजीनामा से आपसी विवादों को निपटाया

देवली
न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें कई विवादों का आपसी राजीनामा से निस्तारण किया गया।
     इस दौरान तालुका विधि समिति अध्यक्ष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट अमर सिंह खारड़िया द्वारा लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण, विवाद पूर्व श्रेणी के प्रकरणों को पक्षकारान के मध्य आपसी राजीनामा करवाकर निपटारा किया गया। इस दौरान न्यायालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।
dainik reporters
साथ ही न्यायालय परिसर को हरा-भरा  बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान अभीभाषक, वीरेन्द्र जैन, बद्री प्रसाद विजय, बंसीलाल कलवार और बाबूलाल मीणा, रमेश शर्मा, बार उपाध्यक्ष कमलेश वैष्णव, राजेन्द्र जेतरवाल, सहित न्यायिक कर्मचारी संजय जैन, हरीश जैन, यासीन अली मौजूद रहे ।