
राजीनामा से आपसी विवादों को निपटाया
देवली
न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें कई विवादों का आपसी राजीनामा से निस्तारण किया गया।
इस दौरान तालुका विधि समिति अध्यक्ष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट अमर सिंह खारड़िया द्वारा लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण, विवाद पूर्व श्रेणी के प्रकरणों को पक्षकारान के मध्य आपसी राजीनामा करवाकर निपटारा किया गया। इस दौरान न्यायालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

साथ ही न्यायालय परिसर को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान अभीभाषक, वीरेन्द्र जैन, बद्री प्रसाद विजय, बंसीलाल कलवार और बाबूलाल मीणा, रमेश शर्मा, बार उपाध्यक्ष कमलेश वैष्णव, राजेन्द्र जेतरवाल, सहित न्यायिक कर्मचारी संजय जैन, हरीश जैन, यासीन अली मौजूद रहे ।