Bharatpur News (राजेन्द्र जती)- जिले में निरोगी राजस्थान अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से आज मंगलवार को नववर्ष की पूर्व संध्या पर भरतपुर में बिजली घर चौराहे पर सायंकाल 6 बजे ‘‘नववर्ष की करें शुरूआत-दारू नहीं दूध के साथ’’ थीम पर आमजन को मीठा गर्म दूध पिलाकर नए साल की शुरूआत करने के लिए प्रेरित किया गया।
शुभारंभ जिला कलेक्टर नथमल डिडेल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कप्तान सिंह ने किया तथा लोगों को गरम दूध पिलाकर स्वास्थ्य संदेश दिया।
जिला कलेक्टर ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा पहली बार इस तरह के आयोजन की शुरूआत की जा रही है। यह कार्यक्रम सरकार का एक अभिनव प्रयास है जिससे समाज मे नशे रहने के प्रति सकारात्मक संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि दूध सभी पोषक तत्वों से युक्त होता है। सभी को केवल नव वर्ष की शुरुआत पर ही नही बल्कि, पूरे साल शराब और अन्य नशों के बजाए दूध पीना चाहिए।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से हो रहे इस आयोजन में लोगों को मीठा गर्म दूध पिलाया गया। शराब के साथ नया साल नहीं मनाने का आग्रह भी किया गया।
सीएमएचओ डाँ. कप्तान सिंह ने बताया कि ‘दूध जन्म से हमारे आहार में सम्मलित है और पोषणता से भरपूर है, जबकि नशे की लत हम बाद में पालते है। इस नए साल के उपलक्ष्य में नशे की लत को छोड़ने का संकल्प ले।
’नए साल की शुरूआत, शराब नहीं दूध के साथ’ करने का संंदेेेश देकर लोगो को स्वास्थ्य केे प्रति जागरूक किया गया। अतिरिक्त मुुख्य चिकित्सा एवंं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ. असित श्रीवास्तव ने कहा कि गर्म दूध पीने से कैल्शियम की पूर्ति होती है, जो हमारे दांत व हड्डियों को मजबूती प्रदान करते है।
दूध पीने से शरीर को प्रोटीन मिलता है, जो मांसपेशियों के विकास के लिए जरूरी है। कब्ज की समस्या से निजात मिलती है। शरीर को उर्जा व पोषण मिलता है। शरीर के तनाव को कम किया जा सकता है तथा रात को सोने से पहले हल्का गर्म दूध पीने से नींद अच्छी और भरपूर आती है।
उप मुुख्य चिकित्सा एवंं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ. लक्ष्मण सिंह ने शराब सहित विभिन्न नशों को छोड़ने के संदेश के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा करने और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ का आह्वान भी किया गया।
इस दौरान आरसीएचओ डॉ अमर सिंह सैनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक कौशल कुमार, जिला सलाहकार तम्बाकू नीरजा कुंतल, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव गोयल, जिला आईईसी समन्वयक राममोहन जांगिड़, ब्लड सेल ऑफिसर पवन शर्मा, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक प्रवीण कुमार, पुरुषोत्तम शर्मा सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।