नव संवत्सर पर निकलेगी विशाल शोभायात्रा ,होगी भारत माता की महाआरती

liyaquat Ali
2 Min Read

Bhilwara News (चेतन ठठेरा)। आगामी 25 मार्च को नव संवत्सर चैत्र शुक्ल एकम नूतन वर्षाभिनंदन पर सनातन समाज की ओर से संत समाज की अगुवाई में हरीशेवा उदासीन आश्रम से शहर में विभिन्न धार्मिक और शिक्षाप्रद झांकियों से युक्त विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।

इस आशय का निर्णय आज शनिवार शाम को स्थानीय हरीशेवा उदासीन आश्रम सनातन मन्दिर में महामंडलेश्वर स्वामी हँसराम उदासी, संत मयाराम व साध्वी बहूला गोपाल सरस्वती के सानिध्य में सनातन समाज की विशाल बैठक में किया गया।

सनातन सेवा समिति के प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि नव संवत्सर आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेशचन्द्र अग्रवाल व महामंत्री शिव कुमार कुमावत के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित इस बैठक में शोभायात्रा की समाप्ति पर हरिशेवा उदासीन आश्रम प्रांगण में समस्त सनातन समाज की ओर से भारत माता की महाआरती करने का भी निर्णय हुआ। बैठक की शुरुआत “मैं तुमको विश्वास दूं, तुम मुझको विश्वास दो” गीत से कैलाश जीनगर के गीत से हुआ।


बैठक को रवीन्द्र जाजू,दिलीप सिंह जी बड़लियास, शैलेन्द्र जी डीडवानिया, छगन सिंह जैन, विश्वबन्धु सिंह राठौड़, खेमराज पनवा, ज्योती आशिर्वाद, अमित काबरा, अशोक सोमानी आदि कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया।


इस बैठक में विभिन्न समितियों का गठन कर कार्यकर्ताओं को उनके दायित्व सौपे गए। बैठक का संचालन महेश नवहाल ने किया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.