Tonk news / रोशन शर्मा। डिप्टी सीएम सचिन पायलट की ओर से कर्फ्यूग्रस्त इलाको में गरीबो,असहाय व जरूरतमन्दों के लिए शनिवार को रसद सामग्री टोंक अग्निशमन पहुंची।जिनको सभापति अली अहमद ने वार्डो में रवाना किया।
सभापति अली अहमद ने बताया कि शनिवार को डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक के ग्रामीण व शहरी इलाकों के लिए रसद सामग्री भेजी है जिसमे से 1084 किट टोंक नगर परिषद को मिले है।उन्होंने बताया कि सचिन पायलट की सोच है कि उनके विधानसभा क्षेत्र का कोई गरीब,असहाय व जरूत्तमन्द व्यक्ति या परिवार लॉक डाउन में भूखा नही सोये जिस सोच के साथ ही रसद सामग्री गरोबो स्व दरवाजे तकपहुंचाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि सचिन पायलट अपने निर्वाचन की जनता की विपत्ति में साथ खड़े है जो टोंक के प्रशासनिक अधिकारियों से फीड बैक भी लेते हैं।सभापति ने कहा कि आमजन को सोशल डिस्टिंग व मेडिकल एडवायजरी का पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए।