Tonk news /रोशन शर्मा। जिले मे कोरोना संक्रमण अपने पांव पसारता ही जा रहा है।निवाई तहसील के गांव राहोली में सब्जी की बाड़ी करने वाला बस्सी निवासी व्यक्ति जयपुर में पॉजिटिव मिला है।
वही मंगलवार को बमोरगेट में आठ कोरोना संदिग्ध रोगी पॉजिटिव मिले है जिनमे तीन रोगी सुबह पॉजिटिव आये थे वही अब शाम को पांच कोरोना पॉजिटिव निकले है। जिनमे एक रोगी महिला सोप की है जो बमोरगेट आयी हुई थी।