Tonk News। नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना सोमवार को जिले के मालपुरा उपखण्ड के बाछेड़ा गाँव पहुंच कर गैंगरेप की शिकार हुई नाबालिग बालिका के परिजनों से मिलेंगे।
विधायक अवाना ने मोबाइल पर बताया कि नाबालिग बालिका के साथ चार दरिंदो द्वारा गैगरेप करने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ। साथ ही अभियुक्तों पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही की माँग करता हूँ ताकि इन दरिंदो को अदालत से फाँसी की सजा मिल सके।
विधायक अवाना ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट से पीड़िता के परिजनों को राहत पैकेज देने की भी माँग की है। उन्होंने बताया कि सोमवार को बाछेड़ा गांव पहुँचकर पीड़िता के परिजनों से मिलूँगा।