भीलवाड़ा / भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा द्वारा अखिल भारतवर्षिय माहेश्वरी महासभा के आगामी सत्र हेतु घोषित नव निर्वाचित सभापति संदीप काबरा ने एक दिवसीय भीलवाड़ा प्रवास के दौरान भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा की विभिन्न गतिविधियों को जाना एवं माहेश्वरी समाज के उत्थान पर चर्चा की।
इस अवसर पर आगामी सत्र के बनने वाले माहेश्वरी समाज के राष्ट्रीय सभापति का पदाधिकारियों ने माहेश्वरी समाज के नागोरी गार्डन स्थित भवन पर स्वागत, अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र बिड़ला, जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, जिला मंत्री रमेश चंद्र राठी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप बल्दवा, जिला अर्थ मंत्री सुशील मरोठिया, निवर्तमान प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेश कचोलिया, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी,
नगर उपाध्यक्ष अभिजीत सारडा, नगर अर्थ मंत्री गोपाल नरानीवाल, नगर संगठन मंत्री प्रमोद डाड ने पगड़ी पहना कर, दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत – अभिनंदन किया।
इस अवसर पर संदीप काबरा ने भगवान महेश की तस्वीर पर माला पहना कर एवम् दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान महेश से आशीर्वाद लिया।
जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि राष्ट्रीय सभापति ने जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती ने आपसी चर्चा में जिला सभा द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों, पदाधिकारी कार्यशाला, एवम आगामी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
एंव संदीप काबरा को शीघ्र ही भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के निमंत्रण पर पधार कर पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने का निवेदन किया।
नगर अध्यक्ष केदार गगरानी ने महेश नवमी पर्व 2023 के कार्यक्रमों की पुस्तिका भेंट कर विस्तृत जानकारी प्रदान की। संदीप काबरा ने पूर्व उपसभापति देवकरण गग्गड़ एंव अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर के उपाध्यक्ष अनिल बांगड़ के निवास पर जाकर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर जिला युवा संगठन के अध्यक्ष प्रदीप पलोड़ भी उपस्थित थे।