Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी) –फेक आईडी बनाकर किसी को भी बदनाम करने जैसी बातें अब आम हो चली है। नेता, अभिनेता व आलाधिकारी भी इससे अब अछूते नही रहे। ऐसा ही एक मामला भीलवाड़ा से भी सामने आया है। भीलवाड़ा की उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा टीना डाबी(आईएएस) भी इसी का शिकार हुई है। किसी ने फेसबुक पर उनके नाम की
फर्जी आईडी बनाकर नागरिकता कानून के विरोध में टिप्पणी की गई है। ये मेसेज खूब वाइरल हो रहा है। हालांकि टीना डाबी ने इस टिप्पणी का खंडन किया है ।
टीना डाबी ने बताया की यह उनका फेक एकाउंट है। और वह फेसबुक पर नही है। साथ ही टीना की अंग्रेजी वर्तनी भी गलत है । उनका फोटो सोशल मीडिया से उठाकर उपयोग किया गया है ।और वह इस मामले मै इसका प्रिंट निकला कर साइबर क्राइम के तहत कानूनी कार्यवाही कर रही है । डाबी ने बताया की उन्होने नागरिकता कानून के बारे मे कोई टिप्पणी नहीं की है