नागरिकता कानून के विरोध में भीलवाड़ा एसडीएम टीना डाबी की टिप्पणी वाइरल, टीना ने किया खंडन

Firoz Usmani
1 Min Read
फ़ोटो टीना डाबी ,IAS,फेसबुक पोस्ट से

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी) –फेक आईडी बनाकर किसी को भी बदनाम करने जैसी बातें अब आम हो चली है। नेता, अभिनेता व आलाधिकारी भी इससे अब अछूते नही रहे। ऐसा ही एक मामला भीलवाड़ा से भी सामने आया है। भीलवाड़ा की उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा टीना डाबी(आईएएस) भी इसी का शिकार हुई है। किसी ने फेसबुक पर उनके नाम की

फर्जी आईडी बनाकर नागरिकता कानून के विरोध में टिप्पणी की गई है। ये मेसेज खूब वाइरल हो रहा है। हालांकि टीना डाबी ने इस टिप्पणी का खंडन किया है ।
टीना डाबी ने बताया की यह उनका फेक एकाउंट है। और वह फेसबुक पर नही है। साथ ही टीना की अंग्रेजी वर्तनी भी गलत है । उनका फोटो सोशल मीडिया से उठाकर उपयोग किया गया है ।और वह इस मामले मै इसका प्रिंट निकला कर साइबर क्राइम के तहत कानूनी कार्यवाही कर रही है । डाबी ने बताया की उन्होने नागरिकता कानून के बारे मे कोई टिप्पणी नहीं की है

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।