राजस्थान के किसान की बेटी सलोनी बनी मिस इंडिया

नागौर/ जिले मे स्थित मीरा की नगरी मेडता की रहने वाली किसान परिवार की बेटी सलोनी ने देश भर की 50 सुदंरियों को पीछे छोडते हुए मिस इंडिया का खिताब जीत कर का नाम रोशन किया है

नागौर जिले के मेंडता की रहने वाला सलोनी(21) किसान परिवार से है, पिता रामस्वरूप खेती का काम करते हैं और मां आशा देवी गृहणी है।। सलोनी को बचपन से ही फैशन शो में जाने का शौक था लेकिन उनकी लंबाई( हाईट )5 फीट 3 इंच है ।।हाइट कम होने की वजह से सभी मजाक उड़ाते थे लेकिन सलोनी ने किसी की ना सुनी और अपने लक्ष्य पर अटल रही और जयपुर में आयोजित हुई फैशन शो इंडियन क्राउन कॉम्पिटिशन प्रतियोगिता में देश भर से 50 से अधिक प्रतिभाशाली खुबसूरत मॉडलिंग करने वाली गर्ल्स ने भाग लिया। इन सभी को पछाड़कर सलोनी ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया। सलोनी नेशनल राउंड, ट्रेडिशनल राउंड, इंट्रोडक्शन राउंड और सवाल-जवाब राउंड मेंं शानदार प्रदर्शन कर विजेता बनीं । सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की इस प्रतियोगिता के अंतिम राउंड इंट्रोडक्शन( परिचय) और सवाल जवाब में देश भर से आई प्रतिभागियों ने अंग्रेजी में जवाब दिए लेकिन उसने अपनी मातृ भाषा हिंदी में ही सवाल का जवाब दिया ।

सलोनी का मानना है की हमेंं हमारी मातृ भाषा को कभी नहीं भूलना चाहिए तथा कठोर मेहनत और किस्मत दोनों पर विश्वास करना चाहिए लेकिन 80% कठोर मेहनत और 20% किस्मत।। अगर आप कठीर मेहनत नहीं करोगे तो किस्मत आपका साथ नहीं देगी । जीवन में सफल होने के लिए सबसे पहले परिवार का सहयोग भी होना जरूरी है परिवार के स्पोर्ट के बिना हम जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ सकते हैं ।