Newai News । बुद्ध पूर्णिमा के अबूझ सावो के अवसर पर तहसील के ग्राम बिचपुड़ी लोधा जाति के युवक की शादी में कोरोना वैश्विक महामारी के चलते मय दूल्हे को तीन लोगों को ही बरात में जाने के लिये कर्फ्यू पास जारी किये गए।
निवाई तहसील के ग्राम बिचपुड़ी निवासी पुखराज पुत्र श्योनारायण लोधा की शादी पीपल पूर्णिमा को भरतपुर जिले के डीग उपखण्ड के सोनगांव तय हो गई। लेकिन लॉक डाउन तृतीय लागू हो गया । ऐसे में पुखराज ने बरात के लिये ज़िला प्रशासन से इजाजत मांगी गई । लेकिन ज़िला प्रशासन ने कोरोना वायरस महामारी के कारण चालक ,दूल्हे एवं दूल्हे के पिता को जाने की इजाजत दी गई।
जो केवल तीनो बरात लेकर पहुँचे । सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार शादी कर आज सुबह मय दुल्हन के पहुँचे। परिवार की कुछ महिलाओं ने डिस्टेंस का पालन करते मंगल गीत गाकर घर प्रवेश करवाया गया।