Bhilwara News (मूलचन्द पेसवानी )- भीलवाड़ा जिले की रायला पुलिस ने सोमवार रात को नाकाबंदी के दौरान एक मिनी ट्रक से तस्करी कर ले जाया जा रहा लगभग 3 क्विंटल डोडा-चूरा बरामद कर चालक को गिरफ्तार किया है।
रायला थाना प्रभारी सुरेंद्र गोदारा ने बताया कि सोमवार को अजमेर हाइवे पर लांबिया टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान भीलवाड़ा की ओर से आये मिनी ट्रक को पुलिस ने रोका। ट्रक चालक से पूछताछ की तो उसने खुद को सोलन निवासी रजनीश पुत्र कृष्णदत्त बताया।
पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 290 किलो डोडा-चूरा मिला। पुलिस ने डोडा-चूरा बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में चालक ने कबूल किया कि डोडा-चूरा मशीन शीलो पेपर रोल की आड़ में मध्यप्रदेश से तस्करी कर हिमाचल प्रदेश ले जाना था।
उधर, पुलिस बरामद डोडा-चूरा की कीमत 10 से 12 लाख रुपए बता रही है। आरोपित चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है।