महाराणा प्रताप के जीवन पर बनेगी इतिहासिक फिल्म-राणावत

liyaquat Ali
5 Min Read

राजस्थान सरकार की उदासीनता से दम तोड रही राजस्थानी फिल्मे -विक्की

Bhilwara news ( चेतन ठठेरा) राजपूतो और इस देश व इतिहास की शान महाराणा प्रताप के वास्तविक इतिहास पर उनके जीवन पर महाराणा प्रताप फिल्म बनेगी जिसका मुहूर्त आगामी 9 मई को महाराणा प्रताप की जंयति पर उनके जन्म स्थली कुभंलगढ से होगा । यह कहना था फिल्म प्रोड्यूसर, डाॅयरेक्टर और लेखक विक्की राणावत का ।

राणावत आज संक्षिप्त प्रवास पर फिल्म की लोकेशन देखने के लिए आए थे इस दौरान उन्होने मीडिया से बातचीत मे यह जानकारी दी । उन्होंने बताया की महाराणा प्रताप के जन्म से लेकर देवलोकगमन तक के वास्तविक इतिहास पर लेखक जिनके पूर्वज महाराणा वशंज के कुलगुरू रहे है राजशेखर व्यास कहानी( स्क्रिप्ट्स) और डाॅयलाॅग लिख रहे है जो की करीब -करीब समापन की और है ।

उन्होने सवाल के जबाव मे कहा की अब तक बनी कुछ इतिहासिक फिल्मों मे जिस तरह से इतिहास से छेडछाड कर तोड मरोड कर मिक्सिंग कर फिल्माकंन कर फिल्मे बनाई गई है वैसे महाराणा प्रताप मे नही होगा और वास्तविक इतिहास पर इसका फिल्माकंन होगा ।


महाराणा प्रताप फिल्म बनाने का उद्देश्य
राणावत ने बताया की महाराणा प्रताप फिल्म बनाने के पीछे उनकी मूल भावना यह है की आज की युवा पीढी महाराणा के वास्तविक शोर्य को जाने उनकी राष्ट्र भक्ति को जाने राजपूतों की, देश की और राजस्थान की वास्तविक संस्कृति को जाने और अपनाएं तथा राष्ट्र के प्रति समर्पित हो । उन्होंने बताया की करणी सेना सुखदेव सिंह गोगामेडी भी इस फिल्म के समर्थन मे उनके साथ है और महाराणा प्रताप के वशंज उदयपुर स्थित महाराणा अरविन्द सिंह मेवाड और लक्षराज फिह मेवाड से भी वह मिलेंगे और उनके महल मे भी कुछ दृश्य शूंटिग के दिए इजाजत लेंगे ।


राजस्थान के कलाकारो को भी होगी प्राथमिकता होंगे यहा ऑडिशन
राणावत ने बताया कि इस फिल्म मे राजस्थान के कलाकारो को भी प्राथमिकता दी जाएगी इसके लिए राजस्थान के उदयपुर,जयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा मे ऑडिशन होंगे । फिल्म मे मुख्य किरदार बालीवुड के बडे कलाकार निभाऐंगे ।

क्यों राजस्थानी फिल्मे तोडती दम, क्यो राजस्थान के कलाकारो को बालीवुड मे नही मिलता स्थान
विक्की राणावत ने वरिष्ठ पत्रकार चेतन ठठेरा के सवाल पर की अन्य क्षेत्रीय भाषाओ की फिल्मे सफल लहती है लेकिन राजस्थानी भाषा की फिल्मे क्यो दम तोड रही है और बालीवुड राजस्थान की लोकेशन लेता संगीत लेता है लेकिन राजस्थान के कलाकारो को क्यों नही मुख्य किरदारो मे लेता ? इन सवालो के जबाव मे राणावत ने कहा की एक तो राजस्थान मे सरकार की राजस्थानी फिल्मों के प्रति उदासीनता है , सरकार सब्सिडी बढाए, लोकेशन फ्री करे सिनेमाघरो मे महाराष्ट्र की तर्ज पर पूरे प्रदेश मे राजस्थानी फिल्मों के लिए एक शो अनिवार्य करे ।

दूसरा रहां के निर्माता निर्देशको को भी चाहिए की वह दमदार कहानी , अच्छी तकनीकी, वास्तविक कलाकारो और अच्छी लोकेशन तथा बडा बजट लेकर बेहत्र फिल्म बनाएं तो सफल होगी । रहां का निर्माता, निर्देशक सस्ते बजट और कलाकारो के चयन मे रिश्तेदारी दोस्ती भाई भतीजावाद करने से वह सफलता नही मिल पाती ।


फिल्मो मे हीरोईन बनने के लिए क्या लडकियां समझौता करती


विक्की राणावत ने इस सवाल के जबाव मे कहा की ऐसा नही है जब तक लडकियां स्वंय नही चाहती ऐसा कुछ नही होता है और उनमे अगर टेलेन्ट है तो फिर उनके साथ कोई भी ऐसा नही कर सकता । अक्सर लडकियां शाॅटक्ट के चक्कर मे स्वंय भटक जाती है ।


राणावत ने कौन -कौन सी फिल्मे बनाई
डेरी ऑड मेरी गोमेज़(हार्रर), ओम श्री सत्य साईंबाबा, हसीना, कयामत ही कयामत, हसीना: (स्मार्ट, सेक्स, डेंजरस), काबू, दल: द गैंग, जलवा डाकू, न्यायदाता, दीवाना सनम, 15 अगस्त आदि प्रमुख है

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770