Bhilwara / Jahazpura News ( आजाद नेब ) – भारतीय संविधान के निर्माता, समाज सुधारक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की आज पुण्यतिथि है। बाबा साहेब अंबेडकर ने छह दिसंबर 1956 को अंतिम सांस ली थी। आज का दिन ‘महापरिनिर्वाण दिवस'(Mahaparinirvan Divas) के रूप में मनाया जाता है। बाबा साहेब के नाम से मशहूर डॉक्टर अंबेडकर ने छुआ-छूत और जातिवाद के खात्मे के लिए खूब आंदोलन किया।
उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों, दलितों और समाज के पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए न्योछावर कर दिया। अंबेडकर ने खुद भी उस छुआछूत, भेदभाव और जातिवाद का सामना किया था। आज 6 दिसंबर को महान पुरुष भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में अंबेडकर विचार मंच द्वारा मनाई गई। जिसमे चावंडिया चौराहे से रैली निकाली गई जो हनुमान गेट, चमन चौराहा होते हुए नौ चौक से गुजरते हुए सदर बाजार होते हुए नया बाजार से गुजरते हुए बस स्टैंड पर अंबेडकर सर्किल पर सभा के रूप में परिवर्तित हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अभय सिंह मीणा ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मानाराम पूर्व कालिक प्रचारक बामसेफ संगठन, नगर पालिका चेयरमैन विवेक कुमार मीणा, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य पुष्कर राज मीणा, सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह, भंवरलाल खींची, जाकिर शाह, भवानीराम रेगर, शंकरलाल खटीक, अरूण मेघवंशी, युवा बेरोजगार मोर्चा अध्यक्ष लव सिंह दिनेश निराला, सौरभ मीणा थे वहीं मंच का संचालन हेमराज मोची ने किया। कार्यक्रम में विधायक गोपी चंद मीणा, प्रधान शिवजीराम मीणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकुवार मीणा, एवं नगर के पार्षद, पंचायत समिति के सदस्य, जिला परिषद सदस्य भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर नगर में चर्चा का विषय रहा।