रिश्वत लेते भूअभिलेख निरीक्षक गिरफ्तार

Land records inspector arrested for taking bribe

भीलवाड़ा/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वितीय ने आज एक कार्रवाई करते हुए पत्थरगड़ी के नाम पर रिश्वत लेते हुए भूअभिलेख निरीक्षक को गिरफ्तार किया है ।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह ने बताया कि देवी सिंह राणावत पुत्र लाल सिंह राणावत निवासी के खेड़लिया थाना बनेड़ा ने ब्यूरो में शिकायत की की उसकी पुश्तैनी कैसी भूमि की पत्थलगड़ी करने के संबंध में उसने एसडीएम व तहसीलदार बनड़ा के आदेश की पालना मैं लाला राम कुमावत भूअभिलेख निरीक्षक महुआ खुद से संपर्क किया।

इस पर भूअभिलेख निरीक्षक लालाराम कुमावत ने उससे पत्थलगड़ी करने के एवज में ₹6000 की रिश्वत की मांग की इस पर उसने ₹2000 तत्काल दे दिए ₹4000 बाद में देने की बात कही इस शिकायत का सत्यापन कराया गया ।

जो सही पाए जाने पर आज एसीबी के पुलिस उप अधीक्षक शिव प्रकाश के नेतृत्व में गोपाल जोशी प्रेमराज और अशोक कुमार की टीम ने कार्रवाई करते हुए ।

भूअभिलेख निरीक्षक लाला राम कुमावत को ₹3000 की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया ₹2000 तो पहले ही ले चुका था खबर लिखे जाने तक अग्रिम कार्यवाही जारी थी