Bhilwara news । कोरोना वायरस के कोहराम को लेकर पूरे देश, प्रदेश और जिले मे हडकंप मचा हुआ है । सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन हर सभंव प्रयास कर रहे तथा इस वायरस से बचाव मे एक महत्वपूर्ण तरीका सोशल डिस्टेसिंग (दो जनो के बीच दूरी) है इसके लिए प्रशासन द्वारा बार-बार अपील की जा रही है और मीडिया द्वारा लिखा जा रहा है लेकिन आश्चर्य की बात है ची शहरी क्षेत्रों में पढे लिखे और समझदार आमजन कच इसकी पूरी पालना नही करते नही दिखाई दे रहा है ।
दूसरी और ग्रामीण जनता को बेवकूफ व अनपढ समझा जाता है लेकिन यही वेबकूफ मानी जाने वाली ग्रामीण जनता ने गांव मे सोशल डिस्टेसिंग अपने कर बता दियै की वह कोरोना के प्रति कितने गंभीर है और समझ है । जी हां ऐसा प्रत्यक्ष नजारा भीलवाड़ा जाले के आसींद उपखंड के करजालिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर देखने को मिला जब ग्राम सेवा सहकारी समिति में राशन सामग्री लेने के लिए भील एवं आदिवासी समाज की महिलाओं ने कड़ी धूप में खड़े होकर भी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राशन सामग्री प्राप्त की ।
इन महिलाओं का कहना है कि हमारे परिवार को कोरोनावायरस के बचाव के लिए कड़ी धूप भी सहनी पडे थो कोई बात नही हम सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे