Bhilwara news । जिले मे कोरोना वायरस को लेकर लाॅकडाउन चल रहा है और पुलिस की गश्त व्यवस्था कडी है लेकिन इस कडी व्यवस्था का खौफ गांव मे नही है शायद इसका ज्वलंत नजारा आज जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र में देखने को मिला जब भूमि विवाद को लेकर दो गुट आमने-सामने ही नही हुए बल्कि खुलेआम अवैध हथियार से फायरिंग कर जान लेने तक कोशिश की तथा कुल्हाड़ी से भी प्राणघातक हमला किया और महिलाओं के साथ बदसलूकी करने की घटना कारित हुई । इस घटना से ग्रामीणो मे दहशत सी हो गई है ।
शाहपुरा थाना क्षेत्र में स्थित ढाणी भवसागर में रहने वाले भेरू,कमलेश ,शंकर व समोक,मोहनी रैबारी बरसों से गाँव मे स्थित अपनी जमीन पर काश्त कर रहे है तभी गजराज पुत्र प्रभु रेबारी तथा मुकेश पुत्र प्रभु रेबारी,प्रभु रैबारी,विनोद पुत्र नाथू रैबारी आदि कुल्हाड़ी व देशी कट्टों से लैस होकर के मुकेश रेबारी के खेत पर जेसीबी ले कर पहुंचे जहा उनके खेत पर डले हुए।
डोल को पाटकर जमीन पर कब्जा करने की नियत से खेत मे घुस कर धमकाया और कोशिश की इस पर मुकेश और उसके परिजनो ने द्वारा विरोध किया तो मुकेश रैबारी पुत्र प्रभु रेबारी कुल्हाड़ी लेकर मारने दौड़े तथा मुकेश पुत्र प्रभु रेबारी का भाई गजराज रैबारी देशी कट्टा लहरा कर मुकेश पर दो फायर किए जिससे उसने भाग कर जान बचाई। वही आरोपी प्रभु ने सामोक को जमीन पर गिरा कर लज्जा भंग की।
इसी दौरान अन्य ग्रामीण भी उनके बीच बचाव में आ गए। आरोपियों ने मुकेश खो जान से मारने की धमकी दी। वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से गेना पत्नी मुकेश रेबारी ने भी लज्जा भंग का मामला दर्ज कराया। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की तरफ से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।