Bhilwara news। राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) ने इस कोरोना वायरस (COVID19)को लेकर चल रहे लाॅकडाउन (lockdown)मे अन्य राज्यो मे फंसे राजस्थान के लोगो की मदद के लिए भले ही आईएएस व आईपीएस अधिकारी लगा दिए हो लेकिन उसका वास्तविक असर जमीनी धरातल पर नजर नही आ रहा है इसका जीथा जागता उदाहरण है आंध्र प्रदेश मे फंसे राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से सटी सुवाणा पंचायत समिति के रूपाहेली गांव के आइसक्रीम का कारोबार करने वाले दो दपंत्ति सहित 10 जने जिनकी सुनने वाला चोई नही है और नतीजा भूखमरी के कगार पर पहुंच गए है । भीलवाड़ा आने के लिए वह सब जगह गुहार लगा चुके लेकिन उन्हें कई से मदद नही मिल रही है ।
सुवाणा पंचायत समिति के रूपाहेली गांव निवासी आइसक्रीम कारोबारी रोशन लाल जाट ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम के सीईओ चेतन ठठेरा से आंध्र प्रदेश से मोबाइल पर विशेष बातचीत करते हुए यह पीडा व्यक्त करते हुए बताया की वह हर साल नवम्बर माह मे वह आइसक्रीम कारोबार के लिए आंध्र प्रदेश के
गाव नारायणपुर्म जिला ऐलूरू(west godawari) राज्य आन्ध्रप्रदेश फिनकोड नं 534407 मे आते है और अभी भी यही पर फंसे हुए है ।
नही मिल रहा खाने का राशन
रोशन जाट ने अपनी पीडा बताते हुए बताया की जब लाॅकडाउन लगा उनका धंना बंद हो गया उन्होने सोचा कुछ दिन मे खुल जाएगा लेकिन यह लाॅकडाउन बढ गया उनके पास जो खाने का सामान था वह भी खत्म हो गया । खाने के सामान के लिए वह वहा की पंचायत मे गए तो वहां सारी कागजी खाना पूर्ति के बाद केवल 2 किलो आटा और पाव भर तेल दिया वह फभी 10 जने केवल ऊनके पास पडे चावल बना कर ही पेट भर लहे है । गांव से शहर 40 किलो मीटर दूर है वहां जाने नही देते । हमने गांव जाने के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन पर गए और भीलवाड़ा जाने के लिए गुहार लगाई लेकिन पुलिस और गांव वालो ने कहा की नही जाने देंगे रही रहो ।
इनको लगाई गुहार लेकिन नही मिली मदद
रोशन जाट ने बताया की वह और उसकी पत्नी थथा उसका साला और उनकी पत्नी तथा 6 नौकर सहित 10 जने है उसने भीलवाड़ा मे कांग्रेस विधायक के पीए से भी बात की कोई हल नही निकला । राजस्थान सरकार द्वारा लगाए गए आईएएस अधिकारी पी रमेश के मोबाइल नंबर पर बात कर पीडा बताई उन्होने सारे नाम लिए लेकिन अभी थक भी भीलवाड़ा जाने के दिए कोई मदद नही हुई है । जाट ने बताया की उसके सहित उसके सभी 10 जनो के भूखे मरने की नौबत आ गई है । ऊसने बताया की अगर सरकार और प्रशासन उन्हे भीलवाड़ा जाने की स्वीकृति दे दे थो वाहन उनके पास है जिससे वह सभी 10 जने भीलवाड़ा आ सकते है ।
कितने सदस्य है फंसे हुए
1–रोशन पुत्र महादेव जाट (34)
2– माया देवी पत्नी रोशन (26)
3- संजय पुत्र भैरू लाल जाट (28)
4– पारस देवी पत्नी संजय (24)
5– श्याम लाल पुत्र भज्जा लाल बैरवा(35)
6– मुकेश पुत्र रामचन्द्र बलाई(20)
7– बबलू पुत्र गणेश बैरवा(18)
8– परमेश्वर पुत्र बालू लाल बैरवा(18)
9– चांदमल पुत्र हनीफ मंसूरी(25)
10– जितेन्द्र पुत्र भवंर लाल नायक(20)