Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। कुम्हारों की चौकी क्षेत्र में आज समाजसेवी नईम बाबा व वार्ड नम्बर 33 के पार्षद अकील अहमद द्वारा कोरोना वारियर्स मेडिकल टीम व पुलिस जवानों का सम्मान किया। मोके पर पहुचे डिप्टी सौरभ तिवारी ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की हिदायत दी। लोगों ने कोरोना वारियर्स के सम्मान में अपनी छतों पर खड़े होकर पुष्प वर्षा कर तालियां बजाई।
इस मौके पर डिप्टी सौरभ तिवारी ने गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए रोटी बैंक की व्यवस्था करने की बात भी बोली। जिसके तहत कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। डिप्टी सौरभ तिवारी ने कहा कि वार्ड के दो व्यक्तियों को इस कार्य मे लगा दिया जाए। लेकिन ये कार्य सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ही किया जाए। अगर कोई भूखा है तो घरों में दो रोटियां अधिक बनाकर ऐसे लोगों तक पहुचाए।
इसका किया सम्मान
काली पलटन डिस्पेंसरी में लगी मेडिकल टीम के तारिक अहमद, अनवार अहमद, जितेंद्र जोशी, अनवार हुसैन चिश्ती, रामदास शर्मा, ज़ुल्फ़िक़ार अहमद व वार्ड में लगे पुलिस टीम के एसएचओ अनिल अहमद व एएसआई प्रभु सिंह का सम्मान किया।