
Jodhpur News । कोरोना वायरस के कोहराम से आज हर शख्स खौफजदा है और बचने की कोशिश कर रहा है ऐसे समय मे एक ऐसा नौजवान युवक जिसका नाम नरेश गुर्जर (नर्सिंग कर्मी) है जो मूलतः करौली जिले के छोटे से गांव तिघरिया का रहने वाला है ।
वर्तमान में जोधपुर के मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल मे कोरोना वार्ड( आइसोलेशन वार्ड ) मे पिछले दिनो से लगातार ड्यूटी दे रहा है । यही नही यह कोरोना वोरियर्स नरेश जोधपुर के एक होटल मे रूका है तथा हॉस्पिटल मे 8 -10 घंटे तक पी पी ई कीट में हि रहता हाई