Tonk News । टोंक शहर के शिवाजी नगर में कोरोना(Coronavirus) महामारी से लडक़र आमजन को सुरक्षा करने वाले योद्धाओं का वंदन अभिनंदन और सम्मान किया जिसमे स्वास्थ्य कमीर्, पुलिसकर्मी और स्वच्छता कर्मियों का हृदय से सम्मान किया गया। स्वच्छता कर्मियों का भारतीय जनता पार्टी टोंक शहर श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल द्वारा साफे और शाल ओढ़ाकर पुष्पवर्षा कर के सम्मान किया गया। यह ऐसे योद्धा हैं जो आमजन को घर में सुरक्षित करके देश, प्रांत, शहर, गली मोहल्लों की इस महामारी से सुरक्षा करने में सबसे अग्रणी है।
उनके कार्यों को शत शत नमन और हृदय से अभिनंदन किया। इस दौरान श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजयुमो राजेंद्र सैनी उर्फ बबलू टैंकर, भाजपा नेता शंकर विजयवर्गीय आदर्श नगर एवं मंदिर पुजारी हनुमान शर्मा मौजूद रहे।