Bikaner News / चेतन ठठेरा । बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इज एक आदेश जारी कर प्रदेश के माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा विभाग के सभी आहरण वितरण अधिकारियो को निर्देश दिए किया की वित्त विभाग के आदेश के तहत कोरोना वायरस संक्रमित लोगो की सहायता करने के लिए विभाग के विभिन्न सगंठनो के मिले प्रस्तावों के मध्यनजर मार्च माह के वेतन से सीधे ही लिखित असहमति प्रकट करने वाले क्रमिको को छोडकर अन्य सभी क्रमिको की लिखित या मौखिक सहमति के आधार पर ऐक दिन का वेतन कटौति कर निम्म 8448 स्थानीय निधि की जमा, अन्य निधियां, राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष, कोरोना संक्रमित लोगो की सहायतार्थ बजट मद मे जमा कराएं । निदेशक सौरभ स्वामी ने कहा की उपर्युक्त बजट मद मे राशि चालान से भी जमा करा सकते है ।