कोरोना वायरस COVID-19- विधायक कर सकेंगे 5 लाख रूपये तक की अनुशंषा- सचिन पायलट

liyaquat Ali
1 Min Read
File photo - Sachin Pilot

Jaipur news/ चेतन ठठेरा। उप मुख्यमंत्री  सचिन पायलट ने प्रदेश में कोरोना वायरस जनित महामारी की जांच एवं परीक्षण हेतु आवश्यक उपकरण, अन्य सुविधाओं तथा वांछित सामग्री की विधायक कोष से खरीद हेतु विशेष अनुमति प्रदान की है।

उक्त सामग्री की खरीद हेतु विधायकगण विधायक कोष से 5 लाख रूपये तक की राशि की अनुशंषा कर सकेगें। यह राशि पूर्व में मास्क एवं सेनेटाइजर हेतु प्रदत्त एक लाख रूपये की विशेष अनुमति के अतिरिक्ति देय होगी।

उन्होंने बताया कि इस राशि द्वारा इन्फ्रारेड थर्मामीटर, चिकित्साकर्मियों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, थर्मल इमेजिंग स्केनर्स, कोरोना जांच किट, आई.सी.यू. वेंटिलेटर, मास्क, सेनेटाइजर्स तथा आइसोलेशन व क्वारेंटाइन वार्ड्स के लिए अनुमोदित सुविधाओं हेतु आवश्यक सामग्री क्रय की जा सकेगी।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.