Bhilwara news । कोरोना वायरस का कोहराम जारी है । जिले मे आज एक सप्ताह बाद फिर आया कोलोना पोजिटिव रोगी सामने । सूत्रो के अनुसार जिले के गुलाबपुरा स्थित तेलीवाड़ा में रहने वाला एक व्यक्ति गत 21 अप्रैल को दिल्ली से अपनी पत्नी से मिलने के लिए आया था।
इसकि सूचना मिलने पर चिकित्सा विभाग की टीम ने 23 अप्रैल को इसका सैंपल लिया और जांच के लिए भेजा इसकी आज आई रिपोर्ट में यह पॉजिटिव आया । यह शख्स व्यक्ति 9 जनों के संपर्क में है उन सबको लाने की तैयारी की जा रही है । वर्तमान में यह भीलवाड़ा मे भर्ती है