कोरोना प्रदेश मे 576 लोगो को घरो मे ही कैद रहने के दिए किया पाबंद

liyaquat Ali
2 Min Read

Jaipur News/ चेतन ठठेरा ।दुबई से फ्लाइट से आये एवं कोरोना पॉजिटिव पाये व्यक्ति के संपर्क में आये समस्त व्यक्तियो की स्क्रीनिंग की गयी है। निकट संपर्क में आये चारो व्यक्तियो की जांच में वे नेगेटिव पाये गये। पॉजिटिव इटालियन महिला एसएमएस अस्पताल में उपचार के बाद जांच में नेगेटिव पाई गई है। कोरोना का बारे में अफवाहो से सतर्क रहने की अपील की गई है।


अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को सांय सीफ़ू में आयोजित समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई। प्रदेश अस्पतालों में कुल 25 व्यक्ति आइसोलेशन वार्डस में भर्ती है। इनमे से 15 जयपुर में एसएमएस, आरयूएचएस व महात्मा गांधी अस्पताल में ,4 कोटा में, 3 झुंझुनूं में ,2 उदयपुर एवं एक भरतपुर में भर्ती है। इनके अतिरिक्त 576 व्यक्तियों को घरों में आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

सिंह ने कोरोना के संबंध में घर घर जाकर सर्वे के तहत अब तक प्रदेश में 331 चिकित्सा दलों द्वारा 3 लाख 8 हजार से अधिक व्यक्तियों की स्क्रीनिंग जा चुकी है एवं इनमे से 3 हजार 481आईएलाई रोगियों को चिकित्सा उपलब्ध कराई जा चुकी है। संबंधित स्थलों को इन्फेक्शन रहित बनाने के लिए कार्यवाही निरंतर जारी है।

अब तक 357 व्यक्तियो के सेम्पल लेकर जांच की जा चुकी है एवं इनमे से 351 निगेटिव एवं 3 पॉजिटिव पाये गए। शेष 3 सेम्पल जांच प्रक्रिया में है।

राजकीय चिकित्सालय की लैब ही अधिकृत

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस की जांच के संबंध में सैंपल लेने के लिए एवं जांच संबंधी कार्यों के लिए राजकीय अस्पतालों की लैब ही अधिकृत है।

बैठक में चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गेलरिया, एमडी एनएचएम नरेश ठकराल , सीईओ श्रीमती शुचि त्यागी, एमडी आरएमएससीएल के एमडी श्री प्रदीप गावंडे , निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ के के शर्मा , निदेशक आरसीएच डॉ छीपी सहित संबंधित अधिकारी गण मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.