
टोंक । निवाई विधायक प्रशांत बैरवा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कोविड 19 के तहत राज्य सरकार और क्या बेहतर से बेहतर आमजन के हितों के लिये कर सकती हैं, इसको लेकर विधायको से वीसी के माध्यम सी सीधे सुझावो के तहत बोल रहे थे।
विधायक प्रशांत बैरवा ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना महामारी के चलते बेरोजगार हुए ठाले हाथों को अधिक से अधिक संख्या में अपने ही गांव में मनेगा के कार्य खोलकर रोजगार उपलब्ध करवाकर लाभान्वित किया जा रहा है । जिससे कि बेरोजगारो आर्थिक तंगी से उबारा है । इसके लिए बैरवा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
विधायक प्रशांत बैरवा ने मुख्यमंत्री को दिए गए सुझावों में यह भी बताया कि उनके क्षेत्र में काफी संख्या में छोटे एवं मझोले कपड़े व्यवसायी है उनको दुकानों को खोलने के लिये निश्चित समय अवधि निर्धारित की जाय ताकि ऐसे व्यापारी का कारोबार शुरू हो सके ।
इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि इस सभी मामलों शीध्र ही आवश्यक निर्देश जारी किए जा रहे हैं ।
मुख्यमंत्री ने विधायक बैरवा को आश्वस्त किया कि आपके सुझावों पर अमल किया जाएगा ।