खुलेआम हो रहा बजरी का अवैध खनन

liyaquat Ali
6 Min Read

Tonk / Piplu (ओपी शर्मा) – उपखंड मुख्यालय पीपलू क्षेत्र में  बजरी का अवैध खनन (gravel Illegal mining )करने वाले माफिया इन दिनों प्रशासन पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। उच्चतम न्यायालय की रोक के बावजूद भी क्षेत्र की बनास नदी में कई स्थानों पर बजरी का अवैध खनन जोरों पर चल रहा है, लेकिन ना तो पुलिस और ना ही प्रशासन इस ओर कोई ध्यान देता नजर आ रहा है। ऐसे में एक ओर सरकार को प्रतिदिन हजारों रुपए की राजस्व हानि हो रही है, वहीं बजरी खनन माफियाओं की चांदी हो रही है।

उपखंड अधिकारी के आदेश की नहीं हो रही पालना। 

उपखंड कार्यालय सेमिनार हाल में गत दिनों पूर्व अवैध बजरी खनन परिवहन और भंडारण पर कार्यवाही को लेकर एसआईटी टीम की बैठक उपखंड अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी बैठक में उपखंड अधिकारी ने एसआईटी टीम के सदस्यों को अवैध बजरी खनन परिवहन भंडारण मामले में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की चेतावनी दी थी उन्होंने राज्य कर्मचारियों को अपने क्षेत्र में कृषि भूमि पर हो रहे अवैध बजरी स्टॉप अवैध बजरी में लगे वाहनों को चिन्हित करने लोगों के नामों की लिस्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए थे लेकिन यह आदेश सिर्फ हवाई आदेश बनकर रह गए

 

उपखंड अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर ने क्षेत्र में रात 10:00 बजे बाद क्षेत्र में बिना कारण के पाए जाने पर पुलिस कार्यवाही की बात कही गई थी 10:00 बजे बाद नुक्कड़ चौराहे सामानों की दुकानें नहीं खोलने  व खुलीं मिली  तो उस दुकानदार के विरुद्ध गिरफ्तारी सहित कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए गए थे इसमें सभी टीम के सदस्यों को पूर्णरूपेण सहयोग करने के लिए कहा गया था

खातेदारी खेतों में अवैध भंडारण होने पर उनके आदेश दिए  थे लेकिन अधिकारी के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ते देखा जा सकता है जहां क्षेत्र के मारखेडा, नानेर, ककराज कला, सोहेला, बोरखंडी में खातेदारी खेत में अवैध बजरी के स्टॉक पड़े हुए हैं दिन रात अवैध बजरी वाहन हाईवे व गांव के रास्ते से निकलते रहते हैं चाय की दुकानें रात 10:00 बजे बाद भी खुली रहती है  उपखंड अधिकारी ने  अधिकारियों को इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, लेकिन उनके आदेशों के बाद भी पुलिस व प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

 

नदी का प्राकृतिक सौंदर्य प्रभावित

क्षेत्र में धड़ल्ले से बेरोकटोक चल रहे बजरी के इस अवैध कारोबार से बनास नदी का प्राकृतिक सौंदर्य भी प्रभावित होता नजर आ रहा है। जेसीबी मशीनों से हो रही खुदाई से नदी के समतल पेटे में कई स्थानों पर गहरी खाइयां बनती नजर आ रहा है। इस अवैध कारोबार से वाटर लेवल भी प्रभावित होने की संभावना है। वहीं इस अवैध कारोबार से क्षेत्र में सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से बनाई गई सड़कें बदहाल होती दिखाई दे रही है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

वन्य जीवों को भी खतरा 

क्षेत्र मे कई बार वन्य जीव  नदी पेटे तक पहुंचते रहते हैं। ऐसे में नदी के समतल पेटे में कई स्थानों पर अवैध खनन से बनी गहरी खाइयां वन्य जीवों के लिए कभी भी खतरा बन सकती हैं।

दिन दहाड़े चल रहा कारोबार 

ग्रामीणों ने बताया कि उपखंड मुख्यालय क्षेत्र की बनास नदी में  पीपलू थाना क्षेत्र के गहलोद ,नानेर, मारखेडा आदि क्षेत्रों से बरोनी थाना क्षेत्र के सोहेला, ककराज, जेबाडीया, चिरोज, मन्डावर, सहित अन्य स्थानों पर जेसीबी व एलएंडटी मशीन लगाकर नदी को खोद कर अवैध तरिके से बजरी निकाली जा रही है। यह कारोबार दिन दहाड़े चल रहा है। इसे रोकने के स्थानीय स्तर पर कोई प्रयास होते नजर नहीं आ रहे हैं, जिससे खनन माफियाओं के हौसलें बुलंद हो रहे हैं। वहीं ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ रोष है।

उपखंड कार्यालय थानों के सामने से निकलती हैं ट्रैक्टर ट्रॉलियां 

ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में कार्रवाई नहीं होने से खनन माफियाओं का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि पुलिस के साथ-साथ एसडीएम जैसे बड़े अफसरों का भी उन्हें अब कोई खौफ नहीं रहा है और वह दिनदहाड़े ही बेखौफ होकर पीपलू उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने से अवैध खनन कर बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलियों व अन्य वाहनों को निकालकर क्षेत्र की सड़कों पर सरपट दौड़ा रहे हैं।

जबकि एसडीएम कार्यालय से यह पूरा नजारा देखा जा सकता है। यहां तैनात कार्मिक सड़क पर दौड़ रहे इस अवैध कारोबार के नजारे को कई बार देखते रहते हैं, लेकिन इन्हें यहां रोकना तो दूर की.बात, कोई टोकने वाला तक दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा है।

इनका कहना है  —  अवैध बजरी को लेकर आये दिन कार्रवाई की जाती हैं माफियाओं द्वारा अवैध स्टाको पर कार्रवाही कर स्टाक बदं करने की कार्यवाही की जायेगी  (उपखंड अधिकारी पीपलू ,लक्ष्मी नारायण बुनकर)

इनका कहना हैक्षेत्र में हो रहे अवैध बजरी कारोबार की रोकथाम के लिए आये दिन पुलिस द्रारा गश्त करवाकर कार्रवाई की जा रही है बजरी की रेकी करने वाले लोगों को आये दिन पकड़ कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। (पुलिस उप अधीक्षक पीपलू, रामगोपाल बंसवाल)         

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.