Bhilwara news । कोरोना वायरस को लेकर पिछले 25 मार्च से शहर सहात जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों, कार्यालयो संस्थानो बंद है और जो अगले आदेश तक जारी रहेंगे आज जो अतिरिक्त कलेक्टर ( प्रशासन) राकेश कुमार द्वारा आदेश निकाला गया वह केवल जिला कलेक्ट्रेट के कार्मिको के लिए लागू है अन्यों के लिए नही ।
यह क्या कहते है
आज निकाला गया आदेश केवल जिला कलेक्ट्रेट के कार्मिक के लिए है
राकेश कुमार
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ( प्रशासन)
भीलवाड़ा
आज का आदेश अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार (प्रशासन) द्वारा निकाला जो केवल छिला कलेक्ट्रेट के कार्मिक के लिए है
राधेश्याम शर्मा
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा