Bhilwara News ( मूलचन्द पेसवानी)- भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के चेयरमेन डाॅ. वल्लभ भाई कठिरिया( मंत्री प्राप्त दर्जा)
ने आज ज्योतिष नगरी कारोई मे ज्योतिष पण्डित गोपाल उपाध्याय पुत्र नानू उपाध्याय के यहां रूक कर अपने भविष्यवाणी की जानकारी ली । ज्योतिष पण्डित गोपाल उपाध्याय के यहां कठिरिया ने आने वाले राजनैतिक हालातों , अपने राजनैतिक भविष्य तथा सरकार मे उनकी आगे की भागीदारी आदि विषयों पर जिज्ञासाओं को जाना और कठिरिया ने ज्योतिष पण्डित गोपाल उपाध्याय द्वारा पूर्व में की गई राजनैतिक भविष्यवाणीयों की समाचार पत्रों मे प्रकाशित खबरों को देख कर अभीभूत हुए । बाद मे कठिरिया नाथद्वारा के लिये प्रस्थान कर गए ।
केन्द्रीय मंत्री डाॅ. कठिरिया ने कारोई मे पण्डित गोपाल उपाध्याय से जाना भविष्य

Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770