केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 11 जनवरी को भीलवाड़ा आयेगें

liyaquat Ali
3 Min Read
  • भाजपा द्वारा आयोजित अभिनंदन मोदी कार्यक्रम में करेगें शिरकत

Bhilwara news (मूलचन्द पेसवानी) –  नागरिकता संशोधन कानून सीएए के बारे में विपक्षी राजनीतिक पार्टियों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर कर कानून की बारिकियों को देश हित में पूर्ण जानकारी भाजपा कार्यकर्ताओं व आम जनता को देने के लिए केन्द्रिय ग्रामीण विकास पंचायत राज स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर 11 जनवरी को भीलवाड़ा आयेगें। इस कार्यक्रम को भाजपा ने अभिनन्दन मोदी नाम दिया गया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने बताया की नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित संगोष्ठी हेतु केंद्रीय ग्रामीण विकास पंचायत राज स्वच्छता एवं पेयजल कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक दिवसीय प्रवास पर 11 जनवरी को भीलवाड़ा में आएंगे। वो भीलवाड़ा में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित संगोष्ठी को 11 जनवरी शनिवार को प्रातः 11.30 महाराणा प्रताप सभागार (टाउन हॉल ) नगर परिषद भीलवाड़ा मे संबोधित करेंगे

अभिनन्दन मोदी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बुधवार को विशेष बैठक भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चा युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, एससी मोर्चा, एसटी मोर्चा, किसान मोर्चा  की संयुक्त बैठक भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मोर्चों के जिला प्रभारी कैलाश जीनगर ने बताया कि बैठक में सभी 7 मोर्चा को भाजपा संगठन की रीति नीति के अनुसार केंद्र एवं प्रदेश से आए हुए कार्यक्रम को पूर्ण सक्रिय कर समर्पित भाव से कार्य करने के निर्देश दिए ।

भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि 11 जनवरी को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के भीलवाड़ा आगमन को लेकर संगोष्ठी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में अलग अलग टीम बनाकर कर कार्य वितरित किए। सभी समुदाय के अधिक से अधिक गणमान्य व्यक्तियों को कार्यक्रम में सम्मिलित हो इस हेतु विशेष प्रयास के लिए चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर  11 जनवरी को  कार्यक्रम के पश्चात दोपहर 2 बजे भीलवाड़ा से चित्तौड़ के लिए रवाना होंगे।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष मधु शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनमोल पाराशर, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष रामदेव बेरवा, शिखा नवल जागेटिया, ज्योति आशीर्वाद उपस्थित थे

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770