Tonk News / Dainik reporter – पूर्व मंत्री जकिया गुरूवार को टोंक पहुंची जहां जकिया ने अपने समर्थकों से बैठकर कांग्रेस की रीतिनीति के बारे में विचार विमर्श किया । जकिया ने अपने समर्थकों से कहा कि वे पंचायत राज चुनाव में कांग्रेस के साथ राहुल गांधी एवं श्रीमती सोनियां गांधी के हाथ मजबूत करे ।
जकिया ने कांग्रेसजनों को आव्हान किया कि आगामी माह में होने वाले पंचायती राज के चुनावों में हमें राज्य सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाकर कांग्रेस का गांव गांव एवं ढाणी ढाणी तक व्यापक प्रचार करे साथ कांग्रेस के समर्थन में ज्यादा मतदान करवा कर कांग्रेस के साथ राहुल गांधी एवं सोनियां गांधी के हाथ मजबूत करे ।
उन्होने कांग्रेसजनों से कहा कि भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हैं। लोगों ने जान लिया हैं कि केन्द्र की सत्तारूढ सरकार केवल और केवल जुमलों की सरकार हैं। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष आत्माराम गोयल,अ.व.शहजाद, सुभाष मिश्रा सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मौजूद थे । बाद में पूर्व मंत्री जकिया मेंहदवास में अपने समर्थक के परिजन की मृत्यु पर परिजनों को ढाढस बंधवाया । बाद में जयपुर के लिए प्रस्थान कर गई।