Bhilwara News -( आज़ाद नेब / मूलचन्द पेसवानी ) – जिले के जहाजपुर में आज राज्य सरकार ने कई जनविरोधी(anti-people decision) फैसले को वापस लेने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदर्शन ((Demonstration))करके उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत को ज्ञापन दिया।
विधायक गोपीचंद मीणा (MLA Gopichand Meena) ने इस दौरान कहा कि राज्य सरकार के स्टेट हाईवे पर जो टोल वसूली चालू की गई वह बंद की जाए भामाशाह कार्ड योजना को जो बंद नहीं किया जाऐ। किसानों को समय पर मौजूद राशि दी जाए। किसानों को ज्यादा बिजली दी जाए। नगर के किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के अंतर्गत राशि जल्द से जल्द दी जाए। बेरोजगारी भत्ता दिलाया जाए।
ज्ञापन देने के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रधान शिवजीराम मीणा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शैतान मीणा, भाजपा नगर अध्यक्ष राजीव कांटिया, दिनेश पत्रिया, सरपंच मांगीलाल जैन, कैलाश टेपण, महेंद्र खटीक, राधेश्याम नवाल, नाथू लाल मीणा, सत्यनारायण शर्मा, मोहनलाल गुर्जर, मनीष श्रीमाली सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।