भीलवाड़ा/ मंत्री अशोक गहलोत सरकार द्वारा लोक कल्याणकारी संकल्पों को साकार करने के लिए चलाए जा रहे राहत शिविर के प्रति आमजन का रुझान जारी है और शिविर सफलता की ओर कदम बढ़ाते हुए लगातार अग्रसर है शिविर में आमजन को योजनाओं के लाभ की गारंटी दी जा रही है।
इसी कड़ी में भीलवाड़ा मैं राहत शिविर के दौरान सरकार द्वारा दी जा रही सभी लो योजनाओं का लाभ लेने वाली पहली महिला को आज सभी 8 योजनाओं के लाभान्वित गारंटी कार्ड दिए गए यह गारंटी कार्ड महिला की ओर से उसके पुत्र ने प्राप्त किए ।
राहत शिविरों में हर आमजन को कोई ना कोई लाभ उस योजना क्षेत्र जिसमें वह आ रहे हैं उसका उनको लाभ मिल ही रहा है। इन शिविरों की विशेषता यह है कि कोई भी लाभार्थी राजस्थान में कहीं का भी हो कहीं से भी शिविर में जाकर लाभ ले सकता है और इसी कड़ी में भीलवाड़ा जिले के कोटडी उपखंड के जितिया माफी मैं रहने वाली कमला देवी पत्नी जगदीश शर्मा का पुत्र आज भीलवाड़ा शहर मैं नगर परिषद के चित्रकूट धाम में लग रहे राहत शिविर में आया है।
अपनी माता कमला देवी के जनाधार को शिविर में शिविर प्रभारी दिनेश मीणा ए ई एन नगर परिषद भीलवाड़ा भागचंद जैन व्याख्याता राजेंद्र मार्ग स्कूल को बताया उन्होंने शिविर में कार्यरत कार्मिकों को जनाधार के आधार पर तथा अन्य दस्तावेजों के आधार पर किन-किन योजनाओं का लाभ कमला देवी को मिल सकता है चेक किया तो पाया कि कमला देवी को सरकार द्वारा राहत शिविरों में चलाई गई सभी 8 योजनाएं जिनमें प्रमुख है।
1.इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना ,
2.मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना घरेलू ,
3.मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पकेट योजना ,
4.मुख्यमंत्री चिरन्जीवी दुर्घटना बीमा योजना
5.मुख्यमंत्री चिरन्जीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
6.मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना
7.सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना। ( पत्नी ) 8. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ कमला देवी को मिल सकता है इस पर शिविर प्रभारी ने कमला देवी के सारे योजनाओं के लाभ गारंटी कार्ड बनवाएं और उनके पुत्र को शिविर में दोनों प्रभारी के साथ अध्यापक राधेश्याम खोईवाल, गौरव तिवारी ,मुकेश कुमार माली, तुलसीराम तथा कंप्यूटर ऑपरेटर आयुष पाराशर ,विनोद गारू ,शोएब रशीद विनोद मीणा ने कार्ड सौंपे। कमला देवी के पुत्र ने बताया कि उसके माता-पिता खेती है । लाभार्थी कमला देवी के पुत्र ने और कमला देवी ने दूरभाष पर बातचीत के दौरान इन रात सवेरे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जमकर तारीफ की और कमला देवी ने तो गहलोत के लिए कहा कि भगवान उनको खूब उन्नति कराएं और वही मुख्यमंत्री बने रहे।