- शाहपुरा में कृषि शिक्षा दिवस पर संगोष्ठि व रैली का आयोजन
Bhilwara Shahpura News / Dainik reporter (मूलचन्द पेसवानी ) – अरनिया घोड़ा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र (Agricultural Science Center) के तत्वावधान में आज हायर सैंकडरी स्कूल में कृषि शिक्षा दिवस (Agricultural Education Day) समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर संगोष्ठि व रैली का कार्यक्रम किया गया। युवाओं को कृषि से जोड़ने और भारत में कृषि शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए 3 दिसंबर का दिन कृषि शिक्षा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। यह दिवस देश के पहले कृषि मंत्री एवं राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है।
सरपंच राजेंद्र चोधरी के मुख्य आतिथ्य व ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष दिलीप गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में जिला महासचिव रामेश्वरलाल सौंलकी, व्याख्याता अभिषेक उपाध्याय, गोपाल पंचोली भी मौजूद रहे।
मुख्य वक्ता के रूप् में संबोधित करते हुए भीलवाड़ा कृषि महाविद्यालय के विशेषाधिकारी डा. शिवदयाल धाकड़ ने संगोष्ठि को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन का मुख्य मकसद ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कृषि की शिक्षा मुहैय्या करवाना और देश को कृषि क्षेत्र मे समृद्ध बनाना है। इन दिनों यह बदलाव तेजी से देखा जा सकता है, कई ग्रामिण इलाकों के युवा कृषि की शिक्षा प्राप्त करके इसे रोजगार का माध्यम बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कृषि में शिक्षा का बहुत महत्व है लेकिन कृषि विज्ञान के प्रति युवकों की उदासीनता से कृषि संकाय में उच्च प्रशिक्षित वैज्ञानिकों की कमी हुई है। जिसमें जागरूकता से बदलाव संभव है। मेड-इन-इंडिया, स्टार्ट-उप-इंडिया, कौशल-भारत आदि परियोजनाओं पर जोर देने के साथ कृषि शिक्षा प्रणाली में सुधार की जरूरत है, ताकि कृषि संकाय के छात्रों को रोजगार मिले और कृषि तथा ग्रामीण क्षेत्रों की बदलती जरूरतों को पूरा किया जा सके।
शाहपुरा कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डा. सीएम यादव ने विद्यार्थियों से जेट परीक्षा की तैयारी अभी से करने का आव्हान करते हुए कहा कि सरकार कृषि शिक्षा मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है क्योंकि कृषि की प्रगति और विकास, उच्च कृषि शिक्षा संस्थान और अनुसंधान संस्थानों पर निर्भर करता है। उन्होंने बताया कि सरकार, राष्ट्रीय कृषि शिक्षा परियोजना का प्रारंभ करने जा रही है। इस योजना का उदेश्य उत्कृष्टता के नये केन्द्रों की स्थापना, पिछड़े राज्यों में कृषि शिक्षा को बढ़ावा, प्रशिक्षण के माध्यम से क्षमता विकास, एवं कृषि पाठ्यक्रम को आधुनिक बनाकर गुणवत्ता सुनिश्चित करना है।
समारोह में बतौर अतिथि मौजूद अरनिया घोड़ा के सरपंच राजेंद्र चोधरी ने कहा कि शाहपुरा में केंद्र का संचालन अब विधिवत रूप से पंचायत मुख्यालय पर प्रांरभ हो गया है। इसका लाभ क्षेत्र की जनता ले सकेगी तथा इसके माध्यम से काश्तकार उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर सकेगें। व्याख्याता अभिषेक उपाध्याय ने विद्यार्थियों से अभी से कृषि विषय की तैयारी कर जेट परीक्षा में भाग लेने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि पूरी तैयारी से प्रवेश आसानी से मिलेगा जिसका लाभ शाहपुरा को ही मिलेगा।
इस संगोष्ठि के बाद सभी विद्यार्थियों ने रैली निकाली जिसे अतिथियों ने हरी झंड ी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रैली शहर में निकली।