- शाहपुरा में खंड स्तरीय कृषि विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
Bhilwara /Shahpura News (मूलचन्द पेसवानी)- भीलवाड़ा खण्ड की कृषि विभागीय खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आज शाहपुरा में महलों के चैक में सम्पन्न हुई। जिसमें भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद जिले की टीमों ने भाग लिया। आज ही 21 से 25 दिसम्बर तक नागोेर में होने वाली राज्य स्तरीय विभागीय प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों का चयन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संयुक्त निदेशक कृषि भीलवाड़ा आर.जी. नायक ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ की घोषणा करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों को अपने विभाग के कार्यो को निष्ठापूर्वक संपन्न कराने के साथ ही मानसिक व शारीरिक विकास के लिए खेल के प्रति भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों के लिए सरकारों की ओर से प्रोत्साहन के लिए सभी संभव प्रयास किये जा रहे है। अखिल राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक संगठन को अपने स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयास करने चाहिए।
कार्यक्रम में उपनिदेशक कृषि (आत्मा) डाॅ.जी.एल.चांवला ने खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने का आव्हान किया।
सहायक निदेशक, कृषि शंकरसिंह राठौड़, सहायक निदेशक, कृषि, गुलाबपुरा रामप्रसाद मीणा एवं अखिल राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक संगठन भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष शिवलाल चैहान, राजसमंद के जिलाध्यक्ष लोभ चन्द लौहार, चितोड़गढ़ के उपाध्यक्ष नन्दलाल नाहर के अलावा कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया।
खेल संयोजक शोकत खां कायमखानी ने बताया कि प्रतियोगिता में बाॅलीबाॅल में चितोडगढ़ प्रथम, भीलवाड़ा द्वितीय, कबड्डी में राजसमंद प्रथम, चितोडगढ़ द्वितीय टीम रही। इसी प्रकार टेबल टेनिस, शतरंज, रस्साकस्सी, भालाफंेक, तस्तरी फेंक, लम्बी कूद, उंची कंूद की प्रतियोगिताएं भी शाहपुरा में संपन्न करायी गयी।
ढाढ़ी मूछ (बीयर्ड) में राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता शाहपुरा के पार्षद ईशाक मोहम्मद को भी मुख्य अतिथी द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में खण्ड टीम प्रभारी सहायक निदेशक कृषि शंकर सिंह राठौड़, द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया। खेल संयोजक शोकत खां कायमखानी को भी सम्मानित करते हुए खेल के सफल आयोजन हेतू धन्यवाद दिया गया। आज दिन भर चली खेलकूद प्रतियोगिता में तीनों जिलों के खिलाड़ी कृषि पर्यवेक्षकों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस मौके पर यंग स्पोस्र्टस क्लब के अध्यक्ष रामप्रसाद कुम्हार, सचिव राजेंद्र सिंह धाबाई, गणेशलाल फोजी सहित अन्य अखिल राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक संगठन के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।