जयपुर / संसद के अंदर और बाहर लोग खुलकर बोलने लगे:गहलोत

liyaquat Ali
4 Min Read

Jaipur  News / Dainik reporter – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने उद्योगपति राहुल बजाज (Industrialist Rahul Bajaj)के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्होंने देशवासियों को बहुत बोल्डली जो बात कही है उससे सरकार की आंखें खुलेगी, सरकार में सोच पैदा होगी कि किस दिशा में देश जा रहा है, अर्थव्यवस्था कहा जा रही है। मंगलवार को यहां बापूनगर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे गहलोत ने मीडिया से कहा कि बजाज के बोलने के बाद अब संसद के अंदर और बाहर लोग खुलकर बोलने लगे है। वरना सभी उद्यमियों के मुंह पर ताले लगे हुए थे। यह सब  बर्बाद हो रहे थे, पर बोलने की हिम्मत किसी की नहीं हो रही थी। इससे पहले गहलोत ने बापू नगर के अम्बर भवन में गांधी की प्रतिमा के अनावरण और नवीनीकृत खादी ग्रामोद्योग भवन उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कच्चा चिट्ठा प्रस्तुत किया है कि आज देश में अर्थव्यवस्था संकट के अंदर आ चुकी है।  लेकिन इसके बावजूद भी यह लोग समझ नहीं पा रहे हैं और स्वीकार नहीं कर रहे हैं, अब मैं उम्मीद करता हूं कि वह स्वीकार भी करेंगे तथा कुछ कार्रवाई भी करेंगे, जिससे अर्थव्यवस्था पटरी पर आए। गौरतलब है कि शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान उद्योगपति राहुल बजाज ने कहा था कि देश में एक डर का माहौल है। यूपीए-2 के समय हम सरकार की खुलकर आलोचना कर सकते थे। अभी आप अच्छा काम कर रहे हैं, इसके बावजूद अगर हम आलोचना करेंगे, तो भरोसा नहीं है कि आप इसकी तारीफ करेंगे। इस पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर ऐसा है तो हमें स्थिति सुधारने का प्रयास करना होगा। गहलोत ने केन्द्र सरकार से स्वास्थ्य का अधिकार कानून लाने की मांग करते हुए कहा कि फूड सिक्योरिटी और सूचना के अधिकार की तर्ज पर केन्द्र सरकार संसद में यह कानून पास करें।

प्रियंका गांधी की सुरक्षा में चूके मामले में गहलोत ने कहा कि जब राजीव गांधी की हत्या हुई जेएस वर्मा कमीशन बैठा था। जो सीजेआई थे वह रिटायरमेंट के बाद उन्होंने कहा था अगर राजीव से एसपीजी नहीं हटाई जाती तो उनकी जान बच सकती थी। तो क्या इन लोगों को दिखता नहीं है किस प्रकार से इनके परिवार के 2 लोगों ने एक प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए इंदिरा गांधी ने जान दे दी।

राष्ट्र पिता की मूर्ति अनावरण अवसर पर गहलोत ने कहा कि ऐसे समय में जबकि असहिष्णुता और हिंसा के माहौल को लेकर हर कोई चिंतित है, देश को बचाना है तो गांधी के सिद्धांतों को दिल, दिमाग और विचार से अपनाना होगा। गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में प्रेम, शांति, सद्भाव एवं भाईचारे को बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोडग़ी।

मुख्यमंत्री से अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर दिव्यांग बच्चों ने मुलाकात की।  गहलोत ने इन सभी बच्चों का उत्साहवद्र्धन किया और कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। सामाजिक संस्थाएंं भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।

इस दौरान दर्शन स्कूल एण्ड वॉकेशनल सेंटर फोर डिफरेंटली एबल्ड संस्था के श्रवण बाधित बच्चे मुख्यमंत्री से मिले।  गहलोत को दर्शन संस्था के संरक्षक और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त  नवीन चावला ने संस्था की ओर से ऐसे बच्चों को शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार से जोडऩे की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770