- पंचायत चुनाव के लिए प्रदेश पदाधिकारियों और संभाग प्रभारियों को रोड मैप बनाने के निर्देश
Jaipur News / Dainik reporter – निकाय चुनावों में हार का स्वाद चख चुकी भाजपा पंचायतीराज चुनावों (BJP Panchayati Raj Elections) में किसी प्रकार की कोई रिस्क लिए बगैर तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए मंगलवार को यहां प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (State President Satish Poonia) ने प्रदेश पदाधिकारियों और संभाग प्रभारियों की बैठक ली तथा रणनीति पर मंथन किया।
पिछले दिनों दो विधानसभा सीटों पर हुए उप-चुनाव और फिर निकाय चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन कांग्रेस की तुलना में कमजोर रहा, लिहाजा पंचायत राज चुनाव में पूनिया को भाजपा की जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगानी होगी। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा है कि वे ग्रामीण इलाकों के अपने-अपने क्षेत्र में जाकर रोडमैप तैयार करें। बैठक के बाद पूनिया नेे मीडिया से कहा कि चुनाव जल्द होने के साथ -साथ संगठन की गतिविधियां भी चल रही है। इसके साथ ही पंचायत चुनावों में अच्छी तरह से उतरे, इसके लिए पहली बैठक बुलाई गई है।
पूनिया ने खादी पर बोलते हुए कहा कि खादी की भावना देश को जोड़ती है। स्वदेशी उत्पाद का उपयोग करने और उससे आया पैसा स्वावलम्बी बनाता है। किसी जमाने में बंगाल की खादी भी राजस्थान और अन्य प्रदेशों में मशहूर थी दूसरे प्रदशों से आने वाली खादी पर छूट बरकरार रहनी चाहिए।
छूट पर व्यवधान आता है तो सरकार का ये दोहरा चरित्र नहीं होना चाहिए। पूनिया ने ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला के उस बयान की भी निंदा की जिसमें उन्होंने इस प्रकार की घटनाओं में इंटरनेट के बढ़ते प्रभाव को दोषी माना था, उनके अनुसार लोकतंत्र में इंटरनेट को बैन नहीं किया जा सकता लेकिन सरकार के मंत्री इस प्रकार की घटनाओं में बचाव के लिए नित्य नए बयान दे रहे हैं वह गलत है।