तेल टैंकर में मिला 1224 किलो डोडा पोस्त,70 लाख का डोडा पोस्त पकड़ा

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Jodhpur News। जिले की ग्रामीण पुलिस और स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक तेल टैंकर से 1224 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। इसकी अनुमानित कीमत 70 लाख रुपये बताई जाती है। चालक भागने में सफल हो गया। 

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम की कड़ी में पीपाड़शहर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। जिला स्पेशल टीम एवं ग्रामीण पुलिस को सूचना मिली कि इंडियन ऑयल के मार्का लगे तेल टैंकर में भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त भरकर जोधपुर शहर के आस-पास के गांवों स्थानीय तस्करों को सप्लाई किया जाएगा। इस पर एएसपी सुनील के. पंवार बिलाड़ा वृत्ताधिकारी हेमन्तकुमार नोगिया, आरपीएस प्रशिक्षु नरेंद्र पूनिया और पीपाड़शहर पुलिस ने बोरूंदा स्टेट हाइवे पर नाकाबंदी की। 


टैंकर को पीपाड़ शहर थाने लाकर ढक्कन खोलकर तलाशी ली गई तब टंकी मेंं कुल 84 कट्टे अवैध डोडा पोस्त से भरे हुए पाए गए। जिनका वजन किया गया तो कुल वजन 1224 किलोग्राम हुआ। घटना के बाद टैंकर चालक फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी शेष है। प्रकरण में अब जांच खेड़ापा थानाधिकारी राजीव भादू की तरफ से की जा रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम