रिश्वत के  खेल में  गुरुजी पहुंच गए जेल में

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Jodhpur News। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) द्वारा दो दिन पहले आरएएस साक्षात्कार (RAS Interview) में रिश्वत (bribe) के खेल का खुलासा करते हुए 19.95 लाख रुपये बरामद किए थे। इसमें एक सरकारी स्कूल का प्रिंसीपल (government school principal), निजी स्कूल संचालक(private school director) एवं एक पीटीआई (PTI)को पकड़ा गया था।

सभी एसीबी की गिरफ्त में थे और दो दिन की अभिरक्षा में चल रहे थे। तीनों की रिमाण्ड अवधि शनिवार को खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) से भी एसीबी कडिय़ां जोडऩे का प्रयास कर रही है। मगर अभी तक इसमें किसी ठोस सुराग पर अंदेशा बना है। आरपीएससी का कोई इसमें शामिल है इसका फिलहाल कोई खुलासा नहीं है। अभी ऐसी कोई जानकारी एसीबी को नहीं मिली है।

बता दें कि बुधवार को एक गोपनीय सूचना मिली थी। इस सूचना में बताया कि बाड़मेर जिले के हरीश पुत्र हनुमानराम को आरएएस साक्षात्कार में 54 अंक मिले है। जिसे बढ़ाकर 70 करने के लिए उसने कुछ लोगों से संपर्क साधा है।

इसमें जोधपुर के बासनी तंबोलिया माता का थान निवासी किशनाराम पुत्र उमगाराम जाट द्वारा बड़ी रिश्वत राशि यह कहकर बाड़मेर के रामनगर रिको एरिया में मदर टेरेसा सीनियर सैकंडरी स्कूल चलाने वाले ठाकराराम पुत्र मूलाराम जाट एवं बाड़मेर के भूरटिया पंचायत समिति बाड़मेर हाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनावड़ा पंचायत समिति के प्रिंसीपल जोगाराम पुत्र हनुमानराम जाट को 20 लाख रुपये दिए गए है।

जोकि जोधपुर के माता का थान से लेकर बाड़मेर के लिए निकले है। गोपनीय सूचना देने वाले ने बोलेरो गाड़ी नंबर भी एसीबी टीम को उपलब्ध करवाए। अभ्यर्थी का आरएएस में सलेक्शन नहीं होने पर यह राशि लौटाई जा रही थी। इसमें बासनी तंबोलिया माता का थान निवासी किसनाराम जाट को भी गिरफ्तार किया गया था।

तीनों अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए। दो दिन से एसीबी की गिरफ्त में थे। शनिवार को रिमाण्ड समाप्त होने पर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम