राजस्थान में भीषण सड़क हादसा 5 सैलानियों की मौत,12 घायल

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

जोधपुर। नई दिल्ली से तीन लोगों का परिवार जैसलमेर घूमने के लिए पर्यटक मिनी बस में सवार हुआ। बदकिस्मती से उनकी मौत जोधपुर के बाप कस्बे में लिखी थी। शनिवार की सुबह हुए भीषण हादसे में इस मिनी बस और एक ट्रेलर के बीच आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में पांच लोगों की तत्काल मौत हो गई, जबकि 12 घायल हो गए। सबसे बड़ी बात यह रही कि इतनी भीषण दुर्घटना के बाद लगता था कि कोई भी नहीं बचेगा। मगर ईश्वरी अनुकंपा रही कि एक भी बच्चा जख्मी नहीं हुआ। मामूली चोटें लगी है। दुर्घटना की वजह पर्यटक बस के चालक को झपकी आना सामने आ रहा है। वह खुद भी मौत के मुंह में समा गया।

सभी घायलों को नजदीक के बीकानेर अस्पताल भेजा गया है। शवों को कार्रवाई के लिए बाप के चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। इस दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दुख प्रकट करने के साथ घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

बाप थानाधिकारी हरिसिंह ने बताया कि नई दिल्ली के तीन लोगों का परिवार शुक्रवार की शाम को जैसलमेर भ्रमण के लिए निकला था। ये लोग एक मिनी पर्यटक बस में सवार थे। इसका चालक फारूक था। यह लोग बस लेकर शनिवार की सुबह जोधपुर की सरहद में पहुंचे थे। फिर बाप कस्बे से होकर जैसलमेर – बीकानेर हाइवे से गुजरे। बाप के निकटवर्ती गाडना गांव के समीप पहुंचने पर फलोदी से बीकानेर एक लोहे के पाइपों से भरा ट्रेलर जा रहा था। संभवत: मिनी पर्यटक बस के चालक को झपकी आ गई होगी और वह ट्रेलर से जा भिड़ा। थानाधिकारी ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि मिनी बस पूरी तरह बिखर गई। पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इनके शव गाड़ी में लटकने के साथ हाथ पैर इधर उधर उछल कर गिर गए। सूचना मिलने पर बस में सवार 5 लोगों की मौत के साथ ही 12 और भी सवार थे जिन्हें उपचार के लिए तत्काल बीकानेर अस्पताल भेजा गया।

थानाधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में सबसे बड़ी बात रही एक भी बच्चा जख्मी नहीं हुआ। अन्यथा दुर्घटना को देखते हुए लगता है कि कोई नहीं बच सकता था। इसे ईश्वरी अनुकंपा माना जा सकता है।

इनकी हुई मौत:

थानाधिकारी हरिसिंह के अनुसार इस हादसे में मिनी पर्यटक बस का चालक फारूक के साथ ही नई दिल्ली के विकास रोहिला, नई दिल्ली के देवेंद्र चौधरी, नई दिल्ली की पूजा पांचाल, हरियाणा के रोहतक की रिचा जैन की मौत हो गई।

ये लोग घायल हुए:

इस दुर्घटना में नई दिल्ली के सर्वाेत्तम पटेल, 13 साल का अर्नव पुत्र सर्वोत्तम, 8 साल का अभिनव पुत्र सर्वोत्तम, रिचा रोहिला पत्नी विकास रोहिला, दस साल का विहान रोहिला पुत्र विकास रोहिला, 6 साल को अंकुर चौधरी पुत्र देवेंद्र चौधरी, 8 साल का आरू पुत्र देवेंद्र चौधरी, संदीप कुमार पुत्र किरोड़ीलाल, कामना पत्नी संदीप कुमार, 10 साल का शिवेन पुत्र संदीप कुमार एवं 7 साल का विकास पुत्र संदीप कुमार एवं रोहतक हरियाणा की पुलकित जैन घायल हो गए। इनमें बच्चों को मामूली चोटें लगी है। रिचा रोहिला और कामना की हालत कुछ नाजुक बताई जाती है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम