राहगीरो की जेब और खेलों से नगदी उड़ाने वाले बच्चों का गिरोह सक्रिय नाई की जेब से उड़ाए 50,000

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jodhpur News शहर में बच्चों का एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो बैंकों के आसपास मंडराता रहता है और नजर रखता है कि कौन पैसे लेकर निकल रहा है जैसे ही कोई व्यक्ति पैसे लेकर निकलता है यह 7 से 8 बच्चों का झुंड उससे टोका टाकी कर उसके साथ गिली गिली छेड़छाड़ करने लग जाते हैं और इसी में मौका पाकर बड़ी सफाई से एक बच्चा जेब में रखे नगदी हाथ में पकड़ा थैला उसमें रखी नकदी बढ़ा लेते हैं इसी गिरोह ने एक नई की जेब से ₹50000 उड़ा लिए।

उदयमंदिर थाने के एएसआई लादूसिंह ने बताया कि मोहनपुरा पुल के नीचे मकान नंबर 18 में रहने वाला दिलीप कुमार सैन पुत्र पूरणमल नई सडक़ पर वर्मा सैलून के नाम से दुकान चलाता है। वह नई सडक़ पर स्थित इंडियन ओवरसीज बैँक से 50 हजार रूपए निकाल कर घर की तरफ लौट रहा था। तब पास ही बैंक की गली में जो अरूण होटल चौकी तरफ जाती है। वहां पर सात आठ बच्चे व बच्चियों ने उसे रोककर गिलगिली करनी शुरू कर दी। इससे एकबारगी दिलीप कुमार सकपका गया। तब मौके के साथ एक बच्चे ने पेंट की जेब में हाथ डालकर रूपयों की गड्डी उड़ा ली।

पता लगने पर पास में मौजूद एक चाय का ढाबा चलाने वाले ने मदद की और बाइक लेकर बच्चों के पीछे गया। तब बच्चें सोजती गेट से पार होते हुए घासमंडी रोड पर भाग निकले। एक बच्ची को पकड़ लिया गया। इस बच्ची ने दिलीप कुमार को 19 हजार रूपए तो लौटा दिए मगर शेष 31 हजार रूपए नहीं मिले। इस पर पुलिस में केस दर्ज करवाया गया। एएसआई लादूसिंह के अनुसार आस पास लगे कैमरों से फुटेज देख रहे है। फिलहाल बच्चों का पता नहीं लगा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम