पुलिस ने कोर्ट परिसर से दबोचा दो साल से फरार मुल्जिम को

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

जोधपुर। शहर की बनाड़ पुलिस ने कोर्ट परिसर में दो साल से फरार चल रहे मादक पदार्थ तस्करी के आरोपित को गिरफ्तार किया है। वह अपने बेटे की पेशी पर मिलने के लिए पहुंचा था। पुलिस को सूचना मिलने पर उसे दबोच लिया गया। अब बनाड़ पुलिस इससे पूछताछ में जुटी है। उस पर डोडा पोस्त का आरोप लगा है। प्रकरण में दो साल पहले आरोपित का बेटा व दो अन्य पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे।

बनाड़ थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि मूलत:पीपाड़शहर के खोखरिया हाल बासनी सरस्वती नगर निवासी भंवरलाल विश्रोई पुत्र धन्नारम विश्रोई वर्ष 2019 से मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में फरार चला आ रहा था। इसके आज कोर्ट परिसर में एनडीपीएस मामलात की कोर्ट में अपने बेटे से मिलने आनी की सूचना मिली। उसके बेटे की पेशी थी। सूचना पर बनाड़ थानाधिकारी सीताराम खोजा मय जाब्ते के वहां पहुंचे और भंवरलाल विश्रोई को गिरफ्तार कर लिया।

थानाधिकारी खोजा ने बताया कि भंवरलाल विश्रोई वर्ष 2019 से फरार चला आ रहा था। उस पर डोडा पोस्त तस्करी का आरोप लगा था। पूर्व में भी पिता पुत्र मादक पदार्थ तस्करी में गिरफ्तार हो रखे है। आज उसके बेटे की पेशी थी और वह मिलने के लिए आया था। पुलिस अब इससे पूछताछ करने में जुटी है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम