नमकीन प्लांट में लगी भीषण आग, कर्मचारी झुलसा

liyaquat Ali
3 Min Read

Jodhpur news। निकटवर्ती बोरानाडा क्षेत्र में आए नमकीन प्लांट में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। हादसे में एक प्लांट का एक कर्मचारी आग की चपेट में आने से झुलस गया। जिसे उपचार के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। आग लगने का आरंभिक तौर कारण पाइन लाइन में ऑयल लिकेज होना माना जा रहा है। फिलहाल इस पर जांच की जा रही है। आगजनी में लाखों का नुकसान होने का अनुमान है।

चीफ फायर ऑफिसर जयसिंह चौहान ने बताया कि बोरानाडा क्षेत्र में एग्रो फूड के निकट पवन पुत्र वैफर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से नमकीन का प्लांट आया है। इसमें बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे के आस पास आग लगने की सूचना मिली। इस पर शास्त्रीनगर से एक गाड़ी को रवाना किए जाने के साथ बोरानाडा रिको से दमकल की गाड़ी रवाना हुई। मगर आग की भीषण को देखते हुए बाद में शास्त्रीनगर से 3, बासनी से दो, बोरानाडा रिको और नागौरी गेट से करीबन 12 गाडिय़ां पहुंच गई।
चीफ फायर ऑफिसर के अनुसार प्लांट के एक यूनिट पूरी तरह जल कर नष्ट हो गई और दूसरी को बचा लिया गया। आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि वह पूरे परिसर में तेजी से फेलने लगी।

वॉल्व बंद करते कर्मचारी झुलसा:

प्रथम दृष्टया सामने आया कि प्लांट में लगी ऑयल पाइप से लिकेज हुआ है। जिस वजह से यह आग लग सकती है। आग लगने पर प्लांट का कर्मचारी वॉल्व को बंद करने गया तब वह भी झुलस गया। इस पर उसे अस्पताल भेजा गया। उसकी स्थिति ठीक बनी है।

आग को काबू करने लगा समय:

आग की भीषणता इतनी ज्यादा थी कि चीफ फायर ऑफिसर जयसिंह चौहान, एएफओ हेमराज शर्मा, फायरमैन प्रशांत सिंह, जयभान, तनवीर, लोकेश, भोमाराम, भोजराज, प्रकाश, कै लाश, नरेंद्र , सुनील, जितेंंद्र सिंह, रामजीत ,हनीफ और गिरधारीसिंह ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। दोपहर बारह बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। ऐहतियात के तौर पर दमकलों को वहां पर तैनात रखा गया है।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.