कस्टम अफसर बन मोबाइल पर रोने की आवाज सुनाई, 3.14 लाख ठगे

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jodhpur News। साइबर ठग रोजाना ठगी का नया तरीका ढूंढ रहे है। शहर के एक व्यापारी को इसका शिकार बनाया और उसके बैंक खाते से 3.14 लाख रुपये निकलवा कर चपत लगा दी। पीडि़त ने अब शास्त्रीनगर थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने धोखाधड़ी के इस प्रकरण में अब तफ्तीश आरंभ की है। इस बार साइबर ठगों ने कस्टम ऑफिसर बनकर किसी को फर्जी तरीके से पकडऩे का नाटक किया और पीडि़त को उसका रिश्तेदार बताकर रोने की आवाज सुना दी। शहर का यह व्यापारी ठगी का शिकार हो गया।

शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि दरअसल पुरानी भगत की कोठी मकान नंबर 124 निवासी गिरीश खत्री पुत्र जेठमल खत्री ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 14 दिसम्बर को उसके पास किसी रशीद खां नाम से एक व्यक्ति का फोन आया और खुद को कस्टम क्लीयरेंस से होना बताया। उस शख्स ने कहा कि उसके रिश्तेदार को पकड़ा गया है और छुड़ाने के लिए खाते में रुपये डालने होंगे। तब शातिर ठग ने किसी के रोने की आवाज सुनाई मगर उससे बात नहीं करवाई। इस पर वह रिश्तेदार होने के झांसे में आ गया।

फिर शातिर ठग के द्वारा बताए गए खाते नंबर पर पहले 3990 रुपये डाले और बाद में अपने एक अन्य एकाउंट आईसीआईसीआई खाते से 1.45 लाख डाले गए। 15 दिसम्बर को फिर कॉल आया कि उसका रिश्तेदार विदेश में है और उसे छुड़ाने के लिए रुपये और चाहिए। इस पर बाद में उसने अपने एचडीएफसी बैंक खाते से शातिर के खाते में 1.30 लाख रुपये और डलवाए। बाद में 39 हजार 990 और खाते मेें डाले गए। इस तरह तीन लाख चौदह हजार की ठगी कर डाली। पुलिस ने अब इस बारे में जांच आरंभ की है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम