कागज से नोट बना ठगी करते गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
Demo Photo

जोधपुर/ शहर की प्रतापनगर पुलिस ने एक ऐसे ठग गिरोह को पकड़ा है जोकि कागज को नोटों में बदलने की स्कीम लोगों को बता रहा था। पुलिस को देखकर भागने लगे तब दबोच लिया गया। अब पुलिस इनसे गहन पूूछताछ कर रही है। गश्त पहुंची पुलिस ने ठगों को धर लिया। इनके पास से बड़ी मात्रा में कागज, स्याही, थाली कटोरी आदि सामग्री जब्त की है। धोखाधड़ी मे केस पुलिस की तरफ से दर्ज किया गया है।

प्रतापनगर पुलिस थाने के एसआई रामकृष्ण ने बताया कि वे गश्त पर थे।

तब कायलाना रोड स्थित लैक व्यू होटल से आगे कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियां नजर आने पर देखा गया। तब वहां पर तीन शख्स मिले। जोकि लोगों को कागज पर नोट उकेरने की कला सीखा रहे थे। वे कागज से सौ सौ का नोट बनाना बता रहे थे। संदेह है कि कुछ लोगों से इसके लिए रुपये भी लिए होंगे।

एसआई रामकृष्ण के मुताबिक पुलिस ने वहां से फलोदी तहसील के लोर्डिया हाल ए-26 कमला नेहरू नगर निवासी गिरधारीलाल पुत्र किशनगोपाल रंगा, कबीर नगर स्थित मदिना मस्जिद के पास में रहने वाले सुल्तान पुत्र मुस्ताक खां एवं ओसियां तहसील के जैन मंदिर के पास में रहने वाले सत्यनारायण सोनी पुत्र जगदीश सोनी को गिरफ्तार किया गया।

इनके खिलाफ धोखाधड़ी में केस बनाया गया है। केस एसआई रामकृष्ण की तरफ से ही दर्ज किया गया है।

पूछताछ व आरंभिक जांच में पता लगा कि ये लोग राह चलते लोगों को कागज पर नोट बनाने की स्कीम बताते थे। कागज को धागे में लपेटते फिर स्याही में डूबते थे। कागज पर नोट को भी लपेटा जाता और वह हुबहू प्रिंट हो जाता है। इसके लिए वे स्याही या केमिकल के साथ ही थाली, कटोरी का भी उपयोग ले रहे थे। उनके पास से पुलिस ने स्याही या केमिकल आदि सामग्री को जब्त किया है। बड़े खुलासे का भी अंदेशा बना है। फिलहाल तीनों से प्रकरण को लेकर पूछताछ चल रही है। आगे की जांच एसआई प्रहलाद सिंह की तरफ से की जा रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम