जोधपुर काला हिरण शिकार का मामला – दबंग खान को मिली 18 वीं बार हाजरी माफी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jodhpur News ।राजस्थान उच्च न्यायालय से उपस्थित होने से मिली राहत के बाद शनिवार को फिल्म अभिनेता सलमान खान की ओर से पेश हाजरी माफी को जिला एवं सेशन न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है। काला हिरण शिकार प्रकरण व आर्म्स एक्ट मामले में यह सलमान को 18 वीं बार हाजिरी माफी मिली है। हाईकोर्ट ने सलमान को कोर्ट में वर्चुअली उपस्थित रहने की अनुमति प्रदान की है। आज कोर्ट में उनकी उपस्थिति आवश्यक नहीं थी ऐसे में वे वर्चुअली भी उपस्थित नहीं हुए और हाजरी माफी मांग ली गई। इस मामले की अगली सुनवाई अब 24 फरवरी को होगी।

सलमान की तरफ से समय की मांग

झूठा शपथ पत्र पेश करने के मामले में सरकार की ओर से सलमान के खिलाफ दायर याचिका पर जवाब देने के लिए सलमान की तरफ से समय की मांग की गई। अब इस मामले की सुनवाई 9 फरवरी को होगी। शनिवार को सलमान की तरफ से उनके वकील ने कोर्ट में हाईकोर्ट के ऑर्डर को पेश कर हाजरी माफी के लिए आवेदन किया। इसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।

इस बार भी हाजिरी माफी

अप्रैल 2018 में सलमान खान ने ट्रायल कोर्ट से मिली सजा को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में चुनौती दी थी। इसके बाद वे एक बार कोर्ट में पेश हुए। ढाई साल की इस अवधि में इसके अलावा प्रत्येक पेशी पर वे किसी न किसी कारण से हाजरी माफी लेते रहे। वे करीब सोलह बार हाजिरी माफी का लाभ ले चुके हैं।

कोरोना काल में उनकी पहली पेशी 18 अप्रैल को, दूसरी 4 जून को, तीसरी पेशी 16 जुलाई को, चौथी 14 व पांचवी 28 सितम्बर को तथा छठी पेशी 01 दिसम्बर और सातवीं फिर 16 जनवरी को हुई। इनमें सलमान की तरफ से कोरोना के नाम पर हाजिरी माफी मांगी गई। इसके बाद आज एक बार फिर हाजिरी माफी स्वीकार की गई। इस तरह से कोर्ट ने कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए सलमान को 18वीं बार हाजिरी माफी प्रदान की है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम